टिटू मोटवानी का आमरण अनशन समाप्त

Loading

आर्वी. कोरोना के नाम देश में बडे पैमाने पर खर्च किया जा रहा है़ लेकिन मरिजों को आवश्यक सुविधाएं नही मिल पा रही है़ प्रशासन के खिलाफ शिकायतें बढती जा रही है तथा प्रशासन से लोगों का विश्वास उठता जा रहा है़ इसमें हो रही अनियमितताओं की जांच सीबीआय द्वारा करने की मांग को लेकर गांधी चौक स्थित स्तंभ के पास महात्मा गांधी का रूप लेकर, वेशभूषा धारण कर, प्रकाश उर्फ टिटू मोटवानी ने आमरन अनशन शुरू किया था़ इसके बारे में  उपविभागीय अधिकारी को 400 से ज्यादा स्वाक्षरी का निवेदन भी सौंपा था़.

उसका कहना था कि परिवार का कोई एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकला तो  तहसील नप की टीम, पुलिस विभाग को पकडने आती है़ पडोस के नागरिक उसकी ओर संदेह की दृष्टि से देखते है व उसे क्वारंटाईन कर दिया जाता है जहां कोई सुविधाएं नही है जिसके कई विडिओं, ऑडिओं आ रहे है तथा लाखों रूपयों का बिल निकाला जाता है़ इत्यादी मांगों की सीबीआय जांच करने हेतू टिटू मोटवानी अनशन पर बैठा था़ शाम को सामाजिक कार्यकर्ता गौरव जाजू ने उसे समझा बुझाकर निंबू शरबत देकर अनशन समाप्त कराया़ इस अवसर पर सूर्यप्रकाश भट्टड, दशरथ जाधव, प्रकाश भट्टड, संजय चांडक, उदय बाजपेयी तथा सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे.