आज जिलेभर में स्वच्छता अभियान, पालकमंत्री के हाथों उत्कृष्ठ कार्य करनेवालों का होगा सत्कार

Loading

वर्धा. महात्मा गांधी की 151 वीं जयंती उपलक्ष्य में 7 अक्टूबर को श्रमदान से स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया है. सुबह 7 से 10 बजे तक जिले के सभी गांव नप क्षेत्र स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा. पश्चात सेवाग्राम आयुर्विज्ञान महाविद्यालय सभागृह में उत्कृष्ठ कार्य करनेवाले ग्रामपंचायत, नगर परिषद व उनके कर्मियों का पालकमंत्री सुनील केदार के हाथों सत्कार किया जाएगा.

इस अवसर पर जिप अध्यक्ष सरिता गाखरे, सांसद डा़ विकास महात्मे, सांसद रामदास तडस, सर्वश्री विधायक नागो गाणार, डा़ रामदास आंबटकर, डा़ पंकज भोयर रणजित कांबले, दादाराव केचे, समीर कुणावार, जिलाधिकारी विवेक भीमनवार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्यजीव बडे उपस्थित रहेंगे. स्वच्छता मनुष्य की असली संपत्ति है, ऐसा महात्मा गांधी का कहना था. इस मूलमंत्र को ध्यान में लेकर राज्य शासन प्रतिवर्ष ग्राम स्वच्छता अभियान चलाकर उत्कृष्ठ कार्य करनेवाले नप, ग्रामपंचायत, विभागीय व जिला स्तर के कर्मियों को सम्मानित करते है.

इसी उपलक्ष्य में सत्कार, स्वच्छ ग्राम स्पर्धा, निबंध स्पर्धा के पुरस्कार वितरित किए जाएंगे. सुबह 11 बजे ग्रामपंचायत रसुलाबाद द्वारा तैयार की गई लघु चित्रफित दिखाई जाएंगी. श्रमदान से सफाई इस विषय पर औरंगाबाद जिले के पाटोड आदर्श ग्राम के सरपंच भाष्कर पेरे पाटील ऑनलाइन मार्गदर्शन करेंगे. नागरिकों को कोविड-19 के नियमों का पालन कर कार्यक्रम का लाभ लेने का आहवान नप प्रशासन विभाग के मनोजकुमार शहा, जिप जलापूर्ति व स्वच्छता विभाग के उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी विलास सपकाले ने किया है.