आज आत्मक्लेश आंदोलन, विज्युक्टा, बिना अनुदानित शिक्षक रखेंगे विभिन्न मांगें

Loading

हिंगनघाट. महासंघ, विज्युक्टा, बिना अनुदानित शिक्षक, शैक्षणिक अभियान के शिक्षक अपने घरों में ही रहकर विविध मांगों के संबंध में 26 मई को आत्मक्लेश आंदोलन करेंगे़ बिना अनुदानित को अनुदान मंजूर होते हुए भी निधि वितरण का आदेश जारी न होने से हजारों शिक्षकों पर वेतन से वंचित रहना पड़ रहा है़ गत दस से पंद्रह वर्षों से बिना वेतन विद्या दान का काम करने वाले हजारों शिक्षक अन्य कामकाज से आजीविका चला रहे है़ं कोरोना आपदा के कारण उनकी यह आय बंद हो गई है़ ऐसे में परिवार का पेट पालना मुश्किल हो गया हैं. निधि वितरण का आदेश न निकलने से शिक्षकों में निराशा छा गई है़ं.

राज्य में कुछ चिंतित शिक्षकों ने आत्महत्या जैसे कदम उठाये है़ं इस स्थिति को देखते हुए निधि वितरण के आदेश शीघ्र निर्गमित करने की मांग विज्युक्टा के अध्यक्ष डा़ अविनाश बोर्डे ने की है़ कोरोना के संकट में शिक्षकों की सेवा ली जा रही है़ं इसके तहत किसी तरह के मानक निर्धारित नहीं है़ उनकी सुरक्षा की दृष्टि से कोई प्रावधान नहीं है. शिक्षकों सुरक्षा प्रदान करने, बीमा सुरक्षा कवच प्रदान करने, 55 वर्ष से अधिक आयु के शिक्षकों को इससे मुक्त करने, 2 मई 2012 के बाद नियुक्त शिक्षकों को मान्यता व वेतन देने पुरानी पेन्शन संबंध में समिति  की रिपोर्ट शीघ्र प्रदान करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन किए जाने की जानकारी विज्युक्टा के महासचिव डा. अशोक गव्हाणकर  ने दी. शिक्षकों से अपने घर में रही कर एक दिन का अनशन कर आत्मक्लेश आंदोलन में शामिल होने का आह्वान विज्युक्टा की केंद्रीय, जिला व तहसील कार्यकारिणी ने की है़ं