Wardha Rain

    Loading

    वर्धा. जिले में बुधवार से मूसलाधार बारिश हो रही है़ नदियां लबालब बह रही है. बांधों के दरवाजे खोलने की नौबत आई है. नदी तटवर्ती गांवों को अलर्ट किया गया है. पिछले चौबीस घंटे में औसतन 39.18 मिमी बारिश दर्ज की गई है. समुद्रपुर तहसील में वाघाड़ी नदी में बाढ़ की चपेट में आए महिला व पुरुष के बहने की जानकारी है.

    उनकी खोज में देर शाम तक प्रशासन की टीमें जुटी थी़ं जिले के आष्टी तहसील में सर्वाधिक 78.26 मिमी बारिश होने से अतिवृष्टि दर्ज की गई़ रानवाड़ी क्षेत्र के नाले में बाढ़ आने से पुलिया बह गई़ इससे किसान व नागरिकों की आवाजाही पूर्णत: बंद हो गई़ गांवों का संपर्क टूट गया है.

    पिछले चौबीस घंटे में जिले में औसतन 39.18 मिमी बारिश हुई़ इसमें वर्धा तहसील में 25 मिमी, सेलू 41.40 मिमी, देवली 19.90 मिमी, हिंगनघाट 20.34 मिमी, समुद्रपुर 52.52 मिमी, आर्वी 35.50 मिमी, कारंजा में 40.50 मिमी व आष्टी तहसील में सर्वाधिक 78.26 मिमी बारिश हुई है.