नवभारत-नवराष्ट्र के उपक्रम की यातायात पुलिस ने की सराहना

  • ‘मन में है विश्वास’ उपक्रम,
  • मास्क व सैनिटाईजर का किया वितरण

Loading

वर्धा. कोरोना पर मात करने के लिए नवभारत-नवराष्ट्र समुह ने ‘मन में है विश्वास’ जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है़ जिसके तहत शहर के बजाज चौक परिसर में आयोजित उपक्रम की यातायात पुलिस कर्मी ने भी सराहना की. इस दौरान यातायात पुलिस प्रमोद दुरतकर के हाथों मास्क, सैनिटाईजर व सूचना पत्रको का वितरण किया गया़ 

कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने सरकार, प्रशासन प्रतिबंधात्मक उपाययोजना कर रही है़ इसी तर्ज पर नवभारत-नवराष्ट्र समुह ने भी कमर कस ली है़  कोरोना से बचने के लिए नागरिकों में जनजागरण किया जा रहा़ ‘मन में है विश्वास’ उपक्रम को जनता को अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है़  बजाज चौराहे पर चलाए गए उपक्रम में यातायात पुलिस कर्मियों ने हिस्सा लेकर अपने हाथों से मास्क व सैनिटाईजर का वितरण किया.

साथ ही नागरिकों को मार्गदर्शन कर जनजागृति की. नागरिक सरकारी नियमों का पालन करें, मास्क पहने, सोशल डिस्टेन्स रखे, समय समय पर हाथ साबुत अथवा हॅन्डवॉश से स्वच्छ धोए, भिडभाडवाली जगह पर न जाए आदि बातों पर मार्गदर्शन किया गया़ जनता भी नवभारत समुह के इस अभियान को अच्छा प्रतिसाद दे रही है़ शहर के विविध हिस्सो में इस प्रकार के कार्यक्रम शुरु है़