ट्रान्सफार्मर जला, भारी नुकसान

Loading

सेलु. तहसील के हिंगणी-शिवनगांव मार्ग पर स्थित महावितरण कंपनी का ट्रान्सफार्मर अचानक जलकर खाक हो गया़ उक्त घटना रविवार की रात्रि 9.30 बजे सामने आते ही खलबली मच गई़ इसमें महावितरण का भारी  नुकसान होने की जानकारी हिंगणी के कनष्ठि अभियंता मोहन नेवारे ने दी़ रविवार की रात्रि ट्रान्सफार्मर में वस्फिोट हुआ़ अचानक आग लगने से परिसर की बिजली आपूर्ति खंडीत हो गई थी़ आवाज आने से ग्रामीणो में दहशत नर्मिाण हुई़ घटनास्थल पर नागरिकों ने काफी भीड की़ पुलिस को सूचना दी गई़ पश्चात वर्धा नप का दमकल वाहन घटनास्थल पहुंचा़ इस दौरान बिजली कर्मियों ने आनी जान जोखीम में डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, कन्तिु उन्हें सफलता नहीं मिली़ आग ने रौद्ररूप धारण करने से बंडू कोटरंगे, सचिन, विलास कांबले, अमोल काले एवं विजय डेकाटे व कृष्णा लिडबे ने रेत का छीडकांव किया़ इससे थोडी आग बुझने में थोडी मदद हुई़.

आग बढती तो समीपस्थ पावर हाऊस व जिनिंग प्रेसिंग का भारी नुकसान होता़ ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया़ दमकल वाहन पहुंचने में काफी देर हुई थी़ तहसल के सिंदी नप की ओर दमकल वाहन न होने से काफी दक्किते पैदा हो रही है़ उक्त ट्रान्सफार्मर से आसपडोस के 20 गांवों में बिजली आपूर्ति की जाती है़ इसकी मरम्मत के लिए एक सप्ताह लग सकता है़ ऐसे में दूसरे फिडर से बिजली आपूर्ति की व्यवस्था पर ध्यान दिया जा रहा है़ घटना की जानकारी मिलते ही अभियंता खोडे घटनास्थल पहुंचे़ इतनी गंभीर घटना होते हुए भी आपदा प्रबंधन का एक भी कर्मचारी घटनास्थल पर नहीं दिखाई दिया, ऐसी चर्चा थी़