Bike Burn

  • समता सैनिक दल ने किया आंदोलन

Loading

वर्धा. पेट्रोल, डीजल तथा गैस के दरों में लगातार वृद्धि हो रही है़ जिससे त्रस्त होकर समता सैनिक दल के कार्यकर्ता ने स्वयं की दुपहिया जलाते हुए आंदोलन किया़ इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

एक ओर कोरोना संक्रमण के कारण लाकडाउन की वजह से नागरिकों की आर्थिक हालत गंभीर बनी हुई है़, लेकिन सरकार द्वारा राहत देने के बजाए उन्हें परेशान किया जा रहा है़ पेट्रोल, डीजल तथा गैस वृद्धि से महंगाई के कारण आम जनता की कमर टूट गई है़ देश के गरीब, किसान, खेत मजदूर एवं व्यापारियों में रोष फैल रहा है.

संपूर्ण देश में सर्वाधिक पेट्रोल तथा डीजल के दाम महाराष्ट्र में हैं. केंद्र व राज्य सरकार द्वारा पेट्रोल, डीजल व गैस पर की गई वृद्धि तत्काल कम करें, ऐसी मांग समता सैनिक दल संरक्षण विभाग प्रमुख प्रदीप कांबले के नेतृत्व में समता नगर के मैदान में दुपहिया जलाकर की गई.