स्टेट बैंक मैनेजर सहित दो पुलिस कर्मी पॉजिटिव

  • एक दिन में निकले 8 संक्रमित

Loading

पुलगांव. कोरोना के हर दिन मरिजों में बढती संख्या से आम जनता बहुत ही भ्रमित हो गई. लॉकडाऊन तो खुल गया लेकिन आम जनता सोशल डिस्टेसिंग या मास्क लगाने को ज्यादा महत्व देते नही दिख रही. इधर दवाखानों में मरिजों की संख्या में बढोत्तरी के कारण बेड की कमी होने से नागपुर से अमरावती तक रेफर किए जा रहे है. शुक्रवार को स्टेट बैंक के मैनेजर नागपुर में कोरोना पॉजिटिव निकलने से पूरे बैंक में कर्मियों के स्वॅब लिए गए जो सभी निगेटिव निकले जिससे बैंक सैनिटायजर करने काम बंद रखा गया.

इसलिए आम जनता को बहुत परेशानी का सामना करना पडा. साथ ही पुलिस विभाग के दो पुलिस कर्मी भी अपनी डयुटी निभाते हुए पॉजिटिव निकले. इंझाला, नाचनगांव में एक-एक और शहर के व्यापारी समेत चार पॉजिटिव संक्रमित पाए गए. वैद्यकीय अधीक्षक डा. गोपाल नारलवार के अनुसार अब तक शहर में 128 पॉजिटिव मरिजों में 21 मरिज इलाज करवा रहें जिसमें होम क्वारंटिन 9 है. 12 कोविड सेंटर में है.