डूबने से 2 युवको की मौत, दुर्गा विसर्जन के समय घटा हादसा

Loading

सेलु. तहसील में डूबने से दो युवको की मौत हो गई़ एक घटना दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के समय घटी़ तो दूसरा युवक बोर नदी पात्र में तैराकी के लिए गया व वापिस ही नहीं लौटा़ दोनो घटनाओं से परिसर में शोक की लहर फैली हुई है़ 

प्राप्त जानकारी के अनुसार केलझर निवासी हनुमान चिंधू धोटे (40) यह सोमवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए गांव के कुछ युवकों के साथ गिट्टी खदान स्थित गड्ढे पर गया था़ जहां प्रतिमा विसर्जन के दौरान हनुमान धोटे ने पानी में छलांग लगायी़ परंतु उसके सिर पर चोट लगने से वह गंभीर रुप से घायल हुआ़ उसे डूबता देख उपस्थितों ने किसी तरह हनुमान को बाहर निकाला़ परंतु अस्पताल में ले जाते समय उसकी मौत हो गई़ इस प्रकरण में सेलु पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया़ आगे की जांच थानेदार सुनील गाढे के मार्गदर्शन में माणिक राऊत व पंचभाई कर रहे है़ 

गहराई का नहीं आया अंदाजा

दूसरी ओर हिंगणी समीपस्थ धामणगांव निवासी युवक की बोर नदी में डूबकर मौत हो गई़ मृतक का नाम सुधाकर सुभाष बावणे (37) बताया गया़ जानकारी के अनुसार धामनगांव के तीन युवक दशहरे के दिन बोर नदी में तैराकी के लिए गए थे़ तीनों पानी में उतरे परंतु सुधाकर गहरे पानी में जाने से वह गोते खाने लगा़ उसे डूबता देख मित्रो ने बचाने की कोशीश की, परंतु वें विफल रहे़ घटनास्थल पर कुछ लोग पहुंचे, परंतु तब तक काफी देर हो चुकी थी़ सूचना मिलते ही सेलु पुलिस की टिम घटनास्थल पहुंची़ आगे की जांच थानेदार सुनील गाढे के मार्गदर्शन में ज्ञानेश्वर खैरकार, राकेश देवगडे, बंटी ढोने व रत्नाकर कोकाटे कर रहे है़