Tadas

Loading

वर्धा. भारत सरकार ने लॉकडाऊन के बाद चरण-चरण में समूचे देश में रियायत देने की शुरुआत की है. 31 मई को जिला प्रशासन ने नया आदेश निकालकर जिले के बैंक का समय सुबह 8 से 1 बजे तक रखने संबंधित सूचना दी है. परंतु इस आदेश से किसान, सामान्य जनता को परेशानी हो रही है. जिस कारण बैंक का समय पूर्ववत यानि सुबह 10 से शाम 5 बजे तक करें, ऐसी सूचना सांसद रामदास तडस ने जिला प्रशासन को दी.

सांसद रामदास तडस ने कहा कि, जिला प्रशासन जिले के जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी के साथ समन्वय न रखते हुए परस्पर नर्णिय लेकर अनेक बार पूर्वसूचना न देते हुए समय पत्रक घोषित किया है. जिस कारण नागरिक व ग्रामीण विभाग के किसानों के बीच संभ्रम नर्मिाण हो रहा है. नया समय पत्रक घोषित न होने के बाद सभी किसानों तक उसकी जानकारी नही पहुंचने से किसान अपने काम छोडकर बैंक के चक्कर लगा रहे है. रिझर्व बैंक ने सभी बैंकों को स्पष्ट सूचना दी है कि, कृषि कर्ज के लिए किसी तरह का नोड्यू प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने की जरुरत नही. इस संबंध में उपविभागीय अधिकारी रामटेक, नागपुर ने सभी बैंको को नोटीस निकालकर रिझर्व बैंक के परिपत्रक संबंधित अवगत कराया है. वर्धा जिला प्रशासन रिझर्व बैंक के सूचनाओं का पालन करें तथा किसानों से नोड्यू प्रमाणपत्र मांगनेवाले बैंक पर कडी कार्रवाई करें, ऐसे नर्दिेश सांसद रामदास तडस ने जिला प्रशासन को दिये है.