Use of notices, handgloss, sanitizer, faculty issued to pimps

Loading

वर्धा. कोरोना विषाणू के फैलाव को रोकने सभी स्तर पर प्रतिबंधात्मक उपाययोजना की जा रही है़ किन्तु शहर व आसपडोस के कुछ पेट्रोलपम्पो पर इन नियमो का उल्लंघन होता दिखाई दे रहा है़ इस संबंध में शिकायतें प्राप्त होते ही पुलिस विभाग ने पम्पचालकों को नोटीस जारी किए है़ सैनिटाइजर, हैन्डग्लोज, मास्क व सोशल डिस्टेन्स का पालन करें, अन्यथा कानूनी कार्रवाई की चेतावनी नोटिस में दी गई है़ 

बता दे कि, कोरोना का फैलाव देश व राज्य में बढ रहा है़ वर्धा जिले में भी कोरोना के मरिज पाये गए़ सरकारी निर्देशानुसार पांचवें लॉकडाऊन में ढिलाई बरती गई है़ दूकान, होटल के साथ ही पेट्रोलपम्प चालकों को नियमो का पालन करने के निर्देश दिये गए है़ सोशल डिस्टेन्स का पालन करें, सभी कर्मचारियों को हैन्डग्लोज व मास्क पहनना जरुरी है़ सैनिटाईजर का उपयोग करें. बिना मास्क पहने आनेवाले ग्राहक को पेट्रोल, डिजल न दिया जाए़ आदि नियमों के साथ सुबह 7 से शाम 5 बजे तक का समय निश्चित किया गया है़ किन्तु शहर के अधिकांश पेट्रोलपम्प पर इन नियमों की धज्जियां उड रही थी़ कार्यरत कर्मचारी हैन्डग्लोज तथा मास्क पहनकर नहीं रहते़ अनेक पेट्रोलपम्पों पर सैनिटाइजर का अभाव है़ सोशल डिस्टेन्स का पालन नहीं हो रहा़.

इस संबंध में कुछ नागरिकों ने शिकायते की़ हाल हि में सेवाग्राम मार्ग पर स्थित एक पेट्रोलपम्प पर पुछताछ करने पर कर्मचारियों ने बताया कि, मालिक ने उन्हें सैनिआईजर व हैन्डग्लोज उपलब्ध नहीं करवाये़ बगैर किसी सुरक्षा के पैसो की लेनदेन होती है़ इसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस विभाग ने अब संबंधीत थाना क्षेत्र में आनेवाले पेट्रोलपम्प चालकों को नोटिस जारी कर दिए है़ इसमें सभी नियमों का उचित पालन करें, अन्यथा कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई़ बुधवार, 24 जून को रामनगर थाना क्षेत्र में आनेवाले कारला चौक, शांतीनगर व पुलिस क्वार्टर समक्ष स्थित पेट्रोलपम्प को पुलिस कर्मियों ने नोटिस प्रदान किए़ साथ ही उन्हें उचित सूचना भी की गई़ उक्त नोटिस प्राप्त होने से पेट्रोलपम्प चालकों में खलबली मची हुई है़