A quarter of the world's population will not be able to get the corona vaccine by 2022: BMJ study
Representative Picture

Loading

वर्धा. केंद्र सरकार की सूचना पर वैक्सीन उपलब्ध होने के बाद राज्य में कोवीड-19 टिकाकरण मुहिम चलायी जानेवाली है़ साथ ही 17 जनवरी 2021 को राष्ट्रीय पल्स पोलिओ टिकाकरण मुहिम ली जाएगी़ दोनो मुहिम सफल बनाने के लिए 11 दिसंबर को जिला टास्कफोर्स कमिटी की सभा जिलाधिकारी विवेक भीमनवार की अध्यक्षता में ली गई़ प्रथम चरण में जिले में करीब 17816 लोगों को कोरोना वैक्सीन देने का नियोजन स्वास्थ्य प्रशासन ने आंका है.

सरकारी निर्देशानुसार कोवीड-19 के टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग में काम करनेवाले अधिकारी, कर्मचारी, आशा वर्कर, अंगणवाडी सेविका व सहायिका आदि की जानकारी तैयार की गई है़ इसके अलावा पिजी वैद्यकीय व्यावसायीयों की भी डाटा तैयार हुआ है़ प्रथम चरण में ग्रामीण अंचल के 4795, शहरी क्षेत्र के 2689 तथा निजी वैद्यकीय व्यावसायीक 10 हजार 332 इस प्रकार कुल 17 हजार 816 लोगों को वैक्सीन दी जानेवाली है़ इसके लिए जिलास्तर पर वैक्सीन का संचय, जरुरी मनुष्यबल आदि बातों का नियोजन किया गया है.

जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को उचित दिशानिर्देश दिए़ इस बैठक में जिप के सीईओ डा़ सचिन ओम्बासे, जिला शल्य चिकित्सक डा़ सचिन तडस, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा़ अजय डवले, जिला माता बाल संगोपन अधिकारी डा़ प्रभाकर नाईक, निवासी वैद्यकीय अधिकारी डा़ नितीन निमोदिया, शिक्षाधिकारी संजय मेहर, जिला क्रिडा अधिकारी संजय केवदे, डा़ पी आर धाकटे, अमीत गांधी, दीलीप बोंडसे, राजेंद्र अढाऊ आदि उपस्थित थे.

1.9 लाख लाभार्थियों का होंगा टीकाकरण

इसके अलावा 17 जनवरी को राष्ट्रीय पल्स पोलिओ टीकाकरण मुहिम चलायी जाएंगी़ इसमें 0 से 5 वर्ष आयु गुट के बालको को दो बुंद जिंदगी के पिलाए जाएंगे़ ग्रामीण अंचल के 79 हजार 200 व शहरी क्षेत्र के 30 हजार 131 कुल 1 लाख 9 हजार 331 लाभार्थियों का टीकाकरण होगा़ ग्रामीण क्षेत्र के लिए 1139 तथा शहरी क्षेत्र के लिए 202 बुथ का नियोजन है़ इसके अलावा घुमंतु लोग, निर्माणकार्य मजदूर, ईट भट्टी मजदूरों के लिए 93 मोबाईल वैन, बस स्थानक, रेलवेस्थानक तथा अन्य सार्वजनिक ठिकाणो पर 84 ट्रांझीट टीम कार्यरत रहेंगी़ पोलिओ टीकाकरण मुहिम सफल बनाने का आहवान जिलाधिकारी विवेक भीमनवार ने किया है.