बारातियों को ले जा रहा वाहन हादसाग्रस्त

  • 8 घायल, 1 की हालत गंभीर

Loading

सेलू. बारातियो को ले जा रहा वाहन तीन बार पलटी होकर हादसाग्रस्त हुआ़ उक्त हादसा सेलू के बोर नदी की उडान पुलिया पर सुबह 11 बजे घटा़ हादसे में आठ बाराती घायल हुए जिसमें एक की हालत गंभीर बतायी गई़  

प्राप्त जानकारी के अनुसार नागपुर जिले के देवली (सावंगी) से एमएच 36 एच 3273 से बाराती पुलगांव समीपस्थ दहेगांव (मि.) की ओर जा रहे थे़ सेलू के बोर नदी की उडान पुलिया पर वाहन का स्टेअरींग अचानक लॉक हो गया़ परिणामवश चालक का नियंत्रण छुट जाने से वाहन तीन बार पलटी खाते हुए हादसाग्रस्त हो गया़  सुबह 11 बजे हादसा घटते ही सर्वत्र खलबली मच गई़ इसमें देवली (सावंगी) निवासी पूर्वा मोरेश्वर राऊत पांच वर्षीय बालिका गंभीर रुप से घायल हुए़ जबकि चालक उमेश चंद्रशेखर कापसे (28) को भी गंभीर चोट पहुंची़ अन्य छह यात्री मामूली रुप से घायल हुए़ पूर्वा राऊत को शीघ्र सेवाग्राम में दाखील किया गया.

सूचना मिलते ही सेलु पुलिस की टिम घटनास्थल पहुंची़ घायलों को अस्पताल में भेजा गया़ मामला दर्ज कर आगे की जांच पुलिस कर्मी रविश कुमार रघाटाटे व अखिलेश गव्हाणे ने शुरु कर दी़ हादसा घटते ही सेलू स्वप्नील तलवेकर, फैजल शेख, मुन्ना गावंडे, धनराज वैद्य इन युवाओं ने बिना समय गवाते हुए घायलों की मदद की़ वाहन में अटके बारातियो को बाहर निकाल कर उन्हें शीघ्र ग्रामीण अस्पताल में उपचारार्थ दाखील करवाया़