Police recovering young man from Corona arrested, then sent to quarantine center

Loading

वर्धा. जिलाधिकारी कार्यालय के स्टोर रूम में सेंध लगानेवाली शातिर महिला चोर को शहर पुलिस ने पकड़कर उसके पास से चोरी का माल जब्त कर लिया है़ नई इमारत में एसी लगाने का ठेका जेनटेक इंजीनियरिंग सर्विसेस, नागपुर कंपनी को मिला था़ लॉकडाउन के कारण काम बंद होने से सामग्री स्टोर रूम में रखी थी़ यहां सेंध लगाते हुए एसी हेड कापर वायर कीमत 1 लाख 2 हजार 113 रुपए चोरी हुआ था़ कंपनी के अधिकारी अभिनव तुरणकर ने शहर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी़.

डीबी दस्ते ने आर्वी नाका झोपड़पट्टी निवासी महिला को हिरासत में लिया़ पूछताछ में महिला ने गुनाह कबूला़ संगीता वाघ्या सातपुते (37)के पास से तांबे के पाइप, एलबो व कपलिंग सहित कुल 20 हजार 423 रुपए का माल जब्त कर लिया़ अन्य सामग्री किसी सी को बेचने की खबर है, जिसकी पुलिस कर तलाश रही है. कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक डा़ बसवराज तेली, अपर पुलिस अधीक्षक नीलेश मोरे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी पियुष जगताप के मार्गदर्शन में थानेदार योगेश पारधी के निर्देशानुसार सचिन इंगोले, सचिन धुर्वे, सचिन दवाले, दिनेश राठोड, रंजिता कोडापे ने अंजाम दिया़