wardha

Loading

वर्धा. दुपहिया चोरी प्रकरण में स्थानीय अपराध दल ने शातिर चोर को धरदबोचा. इस कार्रवाई में चार दुपहिया सहित 83 हजार का माल जब्त किया.सेलू तहसील के हिंगणी निवासी राहुल महादेव कोहले 10 अक्टूबर को दुपहिया क्रमांक एमएच 32 वी 0634 से वर्धा आये थे. कोहिनुर हॉटेल के समक्ष दुपहिया रखकर खाना खाने गए. इस दौरान उनकी दुपहिया अज्ञात चोर ने उडा ली. इस प्रकरण में शहर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया था. उसी तरह बैचलर रोड निवासी राजेश गुलाबराव माथनकर की दुपहिया क्रमांक एमएच 32 एक्स 7951 कीमत 30 हजार रुपए घर के सामने से गायब हुई थी.

उसकी शिकायत भी थाने में दर्ज थी. इस दोनों प्रकरण की जांच स्थानीय अपराध दल ने शुरु की. दौरान पवनार निवासी पंकज कवडु डबुरकर (24) को संदेह के तौर पर हिरासत में लिया. पंकज कवडू ने अपराध कबुल किया. उसके बाद से एमएच 32 वी 0634, एमएच 32 एक्स 7951, एमएच 31 एस डब्ल्यू 7186 तथा एमएच 32 बीएल 9223 ऐसे चार दुपहिया कीमत 83 हजार का माल चुरा लिया. उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक प्रशांत होलकर, अपर पुलिस अधीक्षक नीलेश मोरे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी पियुष जगताप के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक योगेश पारधी के निर्देश के तहत पुलिस कर्मी संजय पंचभाई, सचिन इंगोले, डा़ दीपक जंगले, सचिन दवाले, राजेंद्र ढगे, सलामे, सुनील मेंढे ने की.