Police Adhikshak Jayja, Wardha

    Loading

    वर्धा. कोरोना निर्बंधों के चलते अत्यावश्यक सुविधाएं, जिसमें सब्जी, फल, किराना, बेकरी आदि दूकानों को दोपहर 2 बजे तक शुरू रखने की रियायत दी गई है़ इसके बावजूद इस दौरान मार्केट में काफी भीड़ होते दिखाई दे रही है़ सोमवार को पुलिस अधीक्षक प्रशांत होलकर ने शहर की स्थिति का जायजा लिया़ वहां उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए.

    सोमवार की दोपहर 12 बजे के करीब पुलिस अधीक्षक प्रशांत होलकर दल बल के साथ आर्वी नाका चौक में दाखिल हुए़ इस समय अत्यावश्यक सुविधाओं को रियायत होने से परिसर की दूकानें शुरू थी.

    पुलिस अधीक्षक ने परिसर का निरीक्षक किया़ इस दौरान उनके साथ अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे़ बताया जा रहा है की परिसर में शुरू अवैध शराब बिक्री तथा अपराधिक घटनाओं की शिकायत पुलिस विभाग को बड़े पैमाने पर मिल रही है़ इससे इस चौक की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी़ पुलिस अधीक्षक की ओर से आर्वी नाका परिसर के अलावा बजाज चौक व अन्य मुख्य परिसर का भी निरीक्षण किया गया.