महाराष्ट्र में बड़े युवा मतदाता (फ़ाइल फोटो)
महाराष्ट्र में बड़े युवा मतदाता (फ़ाइल फोटो)

  • कुल मतदाता 2 लाख 6 हजार 454
  • वर्धा जिले में 23 हजार 68
  • कुल अधिकारी व कर्मी 175

Loading

वर्धा. नागपुर विभाग स्नातक चुनाव के लिये मंगलवार को जिले के 35 मतदान केंद्रो पर मतदान होंगा. कुल 23 हजार 68 मतदाता मतदान में हिस्सा लेंगे. मतदान की तैयारिया पुर्ण हो चुकी है. मतदान प्रक्रिया के लिये 175 अधिकारी व कर्मीयों को नियुक्त किया गया है. कुल 19 प्रत्याशियों का भाग्य मंगलवार को मतपेटी में बंद होगा. स्नातक चुनाव के लिये कुल 19 प्रत्याशी मैदान में है. कांग्रेस की और से एड.अभिजीत वंजारी, भाजपा के संदीप जोशी के साथ वर्धा निवासी राजेंद्र भुतडा, संगिता बढे, निलेश कराले मैदान में है. प्रत्याशियों ने दिन रात एक कर प्रचार पर जोर दिया. प्रचार के लिये विविध माध्यमों का सहारा लिया गया.

जिले के इन केंद्रो पर होगा मतदान

जिले के कुल 35 मतदान केंद्रों में आष्टी तहसील कार्यालय में 2, कारंजा तहसील कार्यालय में 2, आर्वी गांधी विद्यालय में 3, वर्धा तहसील के आंजी (बडी) में जिला परिषद प्राथमिक केंद्र शाला, सेलु में कृषि कार्यालय, नगर परिषद सिंदी (रेलवे), जिला परिषद प्राथमिक शाला सेवाग्राम, केसरीमल कन्या शाला में 3 मतदान केंद्र, भरत ज्ञान मंदिर 3, न्यू इंग्लिश ज्यु. कालेज 4, लोक महाविद्यालय-4, देवली में चंद्रशेखर आजाद नगर प्राथमिक स्कूल 2, समुद्रपुर तहसील कार्यालय व पंचायत समिती कार्यालय, हिंगनघाट जी.बी.एम.एम. हाइस्कुल 6 इस प्रकार कुल 35 मतदान केंद्र है. मतदान केंद्र पर पानी, शौचालय, बिजली, दिव्यांगों के लिये रॅम्प की सुविधा मुहैया कराई गई है.

जिले में 14 हजार 45 पुरुष व 9 हजार 20 महिला तथा अन्य 3 ऐसे कुल 23 हजार 68 स्नातक मतदाता है. जिसमें आष्टी 867, कारंजा 1087, आर्वी 2003, वर्धा 12115, देवली 2185, समुद्रपुर 870, हिंगनघाट 3941 का समावेश है. मतदाता पहचानपत्र के रुप में सरकार की किसी भी प्रकार की पहचानपत्र बता सकते है़