Long-term exposure to air pollution increases the risk of death from corona: study

  • आर्वी 5, वर्धा 3, सेलू 2, समुद्रपुर 3, आष्टी 1 तथा हिंगनघाट के 3 का समावेश

Loading

वर्धा. जिले में गत कुछ दिनों से कोरोना का ग्राफ नीचे आने के बाद बुधवार को अचानक उछाल आया. बुधवार को एक दिन में जिले के विविध जगहों पर 17 संक्रमित पाए गए. जिसमें आर्वी 5, वर्धा 3, सेलू 2, समुद्रपुर 3, आष्टी 1 तथा हिंगनघाट के 3 का समावेश है.

बुधवार को आर्वी के विठ्ठल मंदिर वार्ड निवासी 71 वर्षीय महिला, 77 वर्षीय पुरुष, अवघड वार्ड आर्वी निवासी 62 वर्षीय पुरुष, मेहर नगर आर्वी निवासी 35 वर्षीय पुरुष, पिपंला, खडकपुरा निवासी 34 वर्षीय पुरुष, वर्धा के दयालनगर निवासी 24 वर्षीय महिला, गजानन नगर, पिपरी मेघे निवासी 68 वर्षीय महिला, इंदिरा नगर आर्वी नाका निवासी 36 वर्षीय महिला, सेलू निवासी 35 वर्षीय पुरुष, सिंदी रेलवे 24 वर्षीय महिला, समुद्रपुर के वायगांव हलद्या में 31 वर्षीय, 50 वर्षीय महिला व 55 वर्षीय पुरुष, आष्टी के बेल्होरा में 50 वर्षीय पुरुष, हिंगनघाट के छोटी वणी में 20 वर्षीय युवक, 24 वर्षीय युवक व हिंगनघाट के ज्ञानेश्वर वार्ड निवासी 31 वर्षीय पुरुष की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. इन सभी संक्रमितों के हाईरिस्क लोगों के स्वैब लेकर जांच के लिए भेजे गए.