corona

  • हिंगणघाट तहसील में 2, सावंगी में 1

Loading

वर्धा.जिले में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है.सोमवार की रात्रि 3 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी, ऐसी जानकारी जिला शल्य चिकित्सक डा.पुरुषोत्तम मडावी ने दी.जिससे संक्रमितों की संख्या 16 पर पंहुची है.जानकारी के अनुसार हिंगनघाट तहसील के शिरूड निवासी दम्पति 15 मई को पूना से गाव लोटे थे.जिससे उन्हें गाँव के ही स्कूल में क्वारटाईन किया गया था.

दो दिन पूर्व उनमें कोरोना के लक्षण दिखने के कारण उनके स्वब जांच के लिये भेजे गये थे.जिसकी रिपोर्ट सोमवार की रात प्राप्त हुई.दोनों पॉजिटिव होने की बात सामने आयी.पति की उम्र 37 वर्ष तथा पत्नी की उम्र 32 वर्ष है.वर्धा शहर से सटे सावंगी निवासी 28 वर्षिय युवती भी पॉसिटीव आयी है.16 मई को वह मुंबई से आयी थी.उसे घर पर ही क्वारनटाईन किया गया था.3 दिन पूर्व उसकी तबीयत बिगड़ीने लगी.जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में दाखिल किया गया था.उसके स्वब जांच के लिये भेजे थे.उसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है.प्रशासन ने तुरंत व्यापक कदम उठाना आरंभ किया है.दम्पति पर सेवाग्राम में तथा युवती पर सावंगी के आचार्य विनोबा भावे अस्पताल में उपचार शुरू है.