26 countries appeal for removal of sanctions from US, Western countries to tackle Covid-19

Loading

वर्धा. जिले में सितम्बर की तुलना में अक्टूबर में कोरोना का संक्रमण दिनों दिन कम हो रहा है. उसी के तहत कोरोनामुक्त होनेवालों की संख्या बढ गई है. रविवार को जिले में 40 संक्रमित पाए गए. जिनमें 17 पुरुष व 23 महिलाओं का समावेश है. वही 116 कोरोनामुक्त हुए.

रविवार को मिले संक्रमितों में वर्धा के 26 बाधितों का समावेश है, जिनमें 13 पुरुष व 13 महिला, देवली में 1 महिला, आर्वी में 2 पुरुष व 1 महिला, आष्टी में 1 पुरुष 1 महिला, कारंजा में 1 महिला,  हिंगनघाट में 5 बाधित होकर 1 पुरुष 4 महिला, समुद्रपुर में 2 महिला संक्रमितों का समावेश है. कोरोना की जांच निगेटीव आने से 283 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. वहर आयसोलेशन में 493 भर्ती हुए. अभी तक जिले से 41065 के स्वैब भेजे गए. जिनमें से 19 की रिपोर्ट लंबित है. जिले में कुल कोरोना बाधितों की संख्या 5411 पर पहुंच गई है. रविवार को 116 कोरोनामुक्त हुए. जिससे कुल कोरोनामुक्त की संख्या 3386 पर पहुंच गई. अबतक जिले में 161 की मौत हुई है. 1864 एक्टीव मरीजों पर उपचार जारी है.