Wardha Corona: Dead worker's partner turned positive

  • सुरत से जा रहे थे झारखंड , कोरोना संक्रमित की संख्या हुई 17

Loading

वर्धा. गुजरात राज्य के सूरत से झारखंड लौट रहे एक मजदूर की ट्रेन में मौत हो गई थी.तथा उसके सहयोगी के सम्पल जांच के लिये भेजे गये थे.मृतक का रिपोर्ट निगेटिव आया है.किन्तु उसके सहयोगी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी जिला शल्य चिकित्सक डा.पुरुषोत्तम मडावी ने दी.जिससे कोरोना बाधितों की संख्या 17 पर पंहुच चुकी है.अन्य राज्य व  मुंबई, पूना से आनेवाले नागरिकों ने जिले की मुश्किलें बढ़ा दी है.

सुरत में फंसे  झारखंड के मजदूर सोमवार को श्रमिक एक्सप्रेस से जा रहे थे.बीच सफर में एक मजदूर की हालत बिगड़ने से ट्रेन को वर्धा में रोका गया था.मजदूर व उसके सहयोगी को तुरंत स्वास्थ्य विभाग ने जांच के लिये जिला अस्पताल में लाया था.किन्तु तबतक मजदूर की मौत हो गई थी.मजदूर मृत अवस्था मे वर्धा में उतारा गया था, ऐसी जानकारी मिली है.मजदूर के सहयोगी तथा रिश्तेदार के सम्पल जांच के लिये भेजे गये थे.जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी शल्यचिकित्सक पुरुषोत्तम मडावी ने दी. उसे इलाज हेतु सावंगी अस्पताल में भेजा गया है.