wardha

  • प्रशासन की बढी मुश्कीले,कर्मचारियों को किया जा रहा क्वारंटाईन,उपजिलाधिकारी ने तोडा क्वारंटाईन नियम

Loading

वर्धा. उपजिलाधिकारी की रिपोर्ट पॉजीटिव आने के उपरांत प्रशासन के होश उड गये है.उपजिलाधिकारी ने क्वारंटाईन का नियम तोडने की बात सामने आयी है.उनके निवास पर कुछ कर्मी कार्यालयीन कामकाज से संबधित फाईल लेकर जाने की बात सामने आयी है. प्रशासन ने उन्हें क्वारंटाईन करने की प्रक्रिया आरंभ की है.भूमि अधिग्रहन विभाग का प्रभार होने के कारण उप जिलाधिकारी कार्यालय में अनेक व्यक्ती प्रतिदिन आते है.उनका कार्यालय प्रशासकीय भवन में होने के कारण आरटीओ कार्यालय से लेकर अनेक विभागों के कार्यालय उक्त बिल्डींग में है.जिससे यह कर्मी अनेकों के संपर्क में आने की जानकारी है.

उसी तरह उनके निवास परिसर के कुछ नागरिक अनेक निरंतर संपर्क में थे.उन्हें भी प्रशासन ने क्वारंटाईन करने की प्रक्रिया आरंभ की है.वरिष्ठस्तर का अधिकारी पॉजीटिव आने के कारण प्रशासन के पैरो तले की जमीन खिसक गई है.गत सप्ताह भर में जिले में कोरोना के संक्रमित बडे पैमाने पर बढे है.जिससे उपाययोजना करते समय प्रशासन को कसरत करनी पड रही है.उपजिलाधिकारी को सेवाग्राम के मेडिकल कॉलेज में उपचारार्थ भेजा गया है.उनके निकट संपर्क में आये चार से पांच  लोगों को आयसोलेशन में रखे जाने की जानकारी है.