Policeman hit couple with vehicle, case registered

  • जिलाधिकारी के निर्देशो का उल्लंघन

Loading

वर्धा. तिरुपति से लौटने के बाद कोरोना पॉजिटिव निकले नालवाडी निवासी 27 वर्षीय ठेकेदार के खिलाफ रामनगर पुलिस ने मामला दर्ज किया है़ उक्त ठेकेदार क्वारंटाईन दौरान पंचायत समिति सहित विविध ठिकाणों पर घुम रहा था़ जिलाधिकारी के निर्देशा का उल्लंघन करने से उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई़ 

बता दे कि, नालवाडी के विवेकानंदनगर निवासी 27 वर्षीय युवक व उसकी 52 वर्षीय माँ तिरुपति गए थे़ यहां से लौटने के बाद दोनो को होम क्वारंटाईन रखा गया था़ किन्तु ठेकेदार युवक क्वारंटाईन रहते पंचायत समिति गया़ नालवाडी परिसर में भी वह अनेकों से मिला़.

प्रशासन की टिम उसके घर पहुंचने पर वह घर नहीं दिखाई दिया़ इसी बीच माँ व पुत्र में कोरोना के लक्षण पाये जाने से उनके स्वॅब लिये गए, जो पॉजिटिव प्राप्त हुई़ युवक पंस में पहुंचने के कारण कार्यालय को प्रशासन ने सील कर दिया है़ उसके अन्य संपर्क ट्रेस किये जा रहे़ जिलाधिकारी के निर्देशो का उल्लंघन होने से क्षेत्र की नोडल अधिकारी प्रेषिता अशोक घोगरे (33) की शिकायत पर रामनगर पुलिस ने कोरोनाबाधित युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरु कर दी़