Helpline number implemented to help public, notify immediately when symptoms appear

  • सिंतबर में 3040 मिले 80 ने दम तोडा
  • अगस्त की तुलना सिंतबर में 3 गुना बढी रफ्तार
  • मई- जून में केवल 16 मरीज,जुलाई में 178

Loading

– गजानन गावंडे ‍

वर्धा. शहर व जिले में बढ रहे मरीज सभी के लिये खतरा बन गये है. सितंबर माह में संक्रमन की रफ्तार तीन गुना होने की जानकारी सरकारी आंकडों से स्पष्ट हुई है. जनता की बेफिकरी इसके लिये काफी हद्द तक जिम्मेदार रही है. अॅनलॉक के उपरांत नागरिक ऐसे बेखौफ हो गये की मानो अब खतरा पुर्ण रूप टल चुका है. किंतु खतरा अब भयावह हुआ है. इससे नागरिकों को अब तो सुधरों कहने की नौबत आ गई है. 

वर्धा जिला शुरू के तीन माह तक ग्रीन जोन में रहा. 10 मई को आर्वी तहसील के हिवरा निवासी महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के उपरांत जिले में कोरोना की एंट्री मौत के साथ हुई. प्रशासन के कडे उपाययोजना के कारण संक्रमन पर काबू रखा गया. शुरू में नागरिकों ने संक्रमन से सुरक्षित बचने के लिये सरकार व स्वास्थ्य विभाग ने जारी किये निर्देशों का पालन किया. जिसका परिणाम भी काफी असरदार साबित हुआ. किंतु अॅनलॉक के बाद नागरिक ऐसे बेखौफ हो गये की उन्हें कोरोना का खतरा महसुस ही नहीं हुआ. इसी कारण कोरोना का फैलाव तेजी से हुआ. सरकारी आंकडो का अवलोकन करने पर यह बात साफ स्पष्ट हो रही है. 15 मई तक जिले में केवल एक मरीज का पंजीयन हुआ था. 31 मई तक केवल 8 संक्रमित पाये गये थे.

इसमें 1 की मौत का समावेश था. 1 जून को एक भी संक्रिमत नहीं मिला. किंतु 15 जून तक आंकडा 13 तक पहुंच गया. 30 जून तक केवल 3 मरीज बढें जिससे संक्रमितों की संख्या 16 तक जा पहुंची. 15 जुलाई तक 16 मरीज बढने से आंकडा 51 पर चला गया. किंतु 16 जुलाई के उपरांत मरीजों की संख्या बढने लगी. 16 से 31 जुलाई तक 143 मरीज बढने से आंकडा 194 हो गया तथा मृतकों की संख्या भी बढकर 4 पर चली गई. 1 अगस्त को 15 मरीज तथा 1 मौत भी दर्ज हुई. 15 अगस्त तक मरीजों की संख्या 399 तथा मृतकों की संख्या 9 पर पहुंची. 31 अगस्त को मरीज संख्या 1006 पर चली गई साथ मरनेवालों की संख्या तेजी से बढकर 22 पर चली गई.

जुलाई की तुलना में अगस्त में 828 मरीज बढे. तत्पश्चात कोरोना संक्रमन की रफ्तार तीन गुना तेज हो गई. 1 सितंबर को 81 मरीज की वृद्धी हुई. 1 से 15 सितंबर तक 1735 मरीज बढे. इससे आंकडा 2741 जा पहुंचा तथा 15 दिनों में 38 मरीजों की मौत हुई. 16 से 24 सितंबर तक मरीजों का आंकडा बढते हुये 3868 पर चला गया. साथ ही 9 दिनों में 42 लोगों की मौत हो गई. सितंबर के 24 दिनों में 3040 मरीजों की वृद्धी हुई तथा 80 मौत होने की जानकारी सरकारी आकडों में दी गई है.     

                  तारीख                                  पॉजीटिव मरीज                          कुल मरीज                                       मृत्यु

15 मई     
1 1 1
31 मई 0 8 1
15 जून 0 13 1
30 जून  0 16 1
15 जुलाई 1 51 1
31 जुलाई 12 194 4
15 अगस्त 42 399 9
31 अगस्त 59 1006 22
15 सितंबर  112 2741 60
24 सितंबर 171 3868 102