शुक्रवार का सख्ती का लॉकडाउन रद्द करें

  • भाजपा जिला व्यापारी आघाडी की मांग

Loading

वर्धा. जिला प्रशासन ने दूकानों का समय सीमित कर दिया है. जिससे पहले ही व्यापारी आर्थिक संकट से जूझ रहे है. अब प्रशासन ने शुक्रवार को सख्ती से लॉकडाऊन घोषित किया है. जिससे व्यापारियों का काफी नुकसान हो रहा है. जिस कारण दूकाने खोलने का समय सुबह 7 से शाम 7 बजे तक करे. साथ ही शुक्रवार का सख्ती का लॉकडाऊन रद्द करें, ऐसी मांग भारतीय जनता पार्टी जिला व्यापारी आघाडी ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर की है. 

ज्ञापन में कहा गया है कि, बाजार के दूकानों को शुरु व बंद करने का समय बदले, आगामी दो शुक्रवार का सख्ती से लॉकडाऊन बंद करें, आगामी शुक्रवार यानि 15 अगस्त तथा उससे आगे गणेश चतुर्थी है. स्वातंत्रता दिवस पर वर्धा के व्यापारी अपना बाजार बंद रखते है. शुक्रवार को 14 अगस्त को सख्ती का लॉकडाऊन व शनिवार को 15 अगस्त होने से दो दिन बाजार बंद रहेगा. समूचे राज्य में मंगलमूर्ति की स्थापना घर घर की जाती है. 22 अगस्त शनिवार को मंगलमूर्ति की स्थापना का दिन है. पहले दिन बाजार में खरीदी का उत्साह रहता है.

इस दिन 21 अगस्त को शुक्रवार सख्ती का लॉकडाऊन है. दूकान शुरु व बंद करने का समय गैर सुविधाजनक होकर समय बढाएं, दूकान का समय कम व भीड अधिक हो रही है. इसमें सबसे बडी समस्या किसानों की होकर तुरंत समस्या सुलझाने की मांग ज्ञापन से की गई. ज्ञापन सौंपते वक्त व्यापारी आघाडी जिला प्रमुख प्रमोद मुरारका, भाजपा जिला उपाध्यक्ष कमल कुलधरिया, व्यापारी आघाडी के प्रदेश सचिव जगदीश टावरी, भारतीय जनता पार्टी सदस्य हेमंत मानकर व सदस्य मौजूद थे.