Wardha Corona

  • संक्रमितों की संख्या पहुंची 19 पर, अकोला से आयी थी, जिले की धडकने बढी
  • आर्वी की महिला हांल ही प्रसुता हुई है, उसका बच्चा एक माह का,

Loading

वर्धा. सावंगी मेघे में मिली नर्स के उपरांत अब उसकी ननद (पति की बहन) व आर्वी निवासी महिला ऐसी दो महिलायें पॉजीटिव आने की सनसनीखेज जानकारी सामने आयी है.ननद व महिला की  रिपोर्ट गत रात्री पॉजीटिव आने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी है. जिससे वर्धा वासियों की धडकने बढ गई है.आर्वी निवासी 24 वर्षीय महिला 24 मई को अपने एक माह के बच्चे के साथ आयी थी.उसे होम क्वारंटाईन में रखा गया था. उसके स्वॅब जांच के लिये भेजे गये थे. उल्लेखनिय है की, नर्स के पति व बच्चे की रिपोर्ट बुधवार को निगेटीव आयी थी.शहर से सटे सावंगी के मेडिकल कॉलेज परिसर को सटे वार्ड नंबर 1 निवासी महिला मुंबई में नर्स के रूप कार्यरत थी.

उक्त नर्स बिना अनुमती ट्रॅव्हल्स से 16 मई को सावंगी आयी थी. उसके साथ चंद्रपूर के करीब 11 लोगों ने भी सफर किया था.किंतु चार दिन पुर्व नर्स की अचानक तबियत बिगडने के कारण उसे जिला अस्पताल में दाखील कर उसके स्वॅब जांच के लिये भेजे गये थे.मंगलवार की रात उसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आयी थी. तत्पश्चात प्रशासन ने नर्स के करीबी रहे उसके पति, बच्चे व ननद के स्वॅब जांच के लिये भेजकर उन्हे आयसोलेशन में रखा था. बुधवार को पति व बच्चे का स्वॅब निगेटिव आया था.किंतु उसकी ननद का स्वॅब गत रात्री पॉजिटिव आने की जानकारी है. नर्स के पति व ननद का सलून का व्यवसाय है.इस दौरान उन्होंने अपना दुकान शुरू रखा था. दुकान पर सावंगी के चिकित्सकों समेत अनेक नागरिक गये थे.

जिससे प्रशासन उनकी खोजबिन कर रहा है.सावंगी में दो पॉजीटिव निकलने के कारण वर्धावासी दहशत में है. सावंगी अस्पताल के कौन कौन चिकित्सक उसके संपर्क में आये तथा वह और किसके संपर्क आये यह प्रशासन के लिये सिरर्दद साबित हो सकता है.