wardha

  • बुधवार को मुंबई से पहुंचा था वर्धा, पत्नी व बेटी भी थी साथ
  • सुदामपुरी में उपाययोजना शुरु
  • ससुराल आना पड़ा महंगा

Loading

वर्धा. सास-ससुर से मिलने पहुंचा दामाद कोरोना पॉजिटिव निकलने से खलबली मच गई. बुधवार, 24 जून को 40 वर्षीय व्यक्ती पत्नी व पुत्री के साथ मुंबई से वर्धा पहुंचा था. उसकी तबितय बिघडने से स्वास्थ्य विभाग ने स्वॅब जांच के लिये सेवाग्राम की लैब में भेजे थे, जो गुरुवार की दोपहर पॉजिटिव प्राप्त हुए़ यह बात सामने आते ही प्रशासन ने सुदामपुरी में उपाययोजना शुरु कर दी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंबई निवासी 40 वर्षीय व्यक्ती वर्धा के सुदामपुरी निवासीत अपने सास-ससुर से मिलने बुधवार को वर्धा पहुंचा.

उसके साथ पत्नी व पुत्री भी थी. वर्धा पहुंचते ही उसकी तबियत बिघडने से इसकी सूचना स्वास्थ्य प्रशासन को दी गई.  उन्हें तत्काल जिला अस्पताल के आईसोलेशन में लाया गया. साथ ही स्वॅब जांच के लिए सेवाग्राम की लैब में भेज दिये गए़ व्यक्ती की रिपोर्ट गुरुवार की दोपहर पॉजिटिव प्राप्त होने से प्रशासन हरकत में आ गया. स्वास्थ्य विभाग ने सुदामपुरी परिसर में प्रतिबंधात्मक उपाययोजना शुरु कर दी है. साथ ही कोरोनाबाधित के संपर्क में आनेवाली उसकी पत्नी, पुत्री, सास-ससुर सहित परिवार के अन्य सदस्यों को क्वारंटाईन कर लिया है़ उनके भी स्वैब जांच के लिए भेजे जाने की जानकारी है.