wardha corona

    Loading

    वर्धा. कोरोना का कहर दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को जिले में कुल 255 नए संक्रमित मिले. जबकि दो मरीजों की मौत हुई. वर्धा शहर में 124 मरीज मिले हैं. शहर कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया है. जिससे प्रशासन ने उपाययोजना आरंभ कर टेस्ट का दायरा बढ़ाया. शहर में स्वास्थ्य विभाग व नप प्रशासन व्दारा शिविर लगाकर कोरोना जांच की जा रही है.

    गुरुवार को मिले नए बाधितों में वर्धा 124, देवली 52, सेलू 11, हिंगनघाट 30, आष्टी 1, आर्वी 22, कारंजा 14 व समुद्रपुर में 1 मरीज का समावेश है. अब तक कोरोना बाधितों का कुल आंकड़ा 14242 पर पहुंचा है. गुरुवार को 213 मरीजों ने कोरोना को मात दी़ अब तक कुल 12790 कोरोनामुक्त हुए है. मृतकों में हिंगनघाट की 63 व आर्वी की 68 वर्षीय महिला का समावेश है़ कुल मृतकों की संख्या 351 पर पहुंची है. वर्तमान में 1079 एक्टीव मरीजों पर इलाज शुरू है.