Indian nurse dies in Covid-19 in Oman

  • वर्धा 21, पुलगांव 9,आर्वी 3,कारंजा 3,हिंगनघाट 2, आष्टी 1 देवली 1,सेलू 1,
  • शनिवार को 15 हुये कोरोना मुक्त

Loading

वर्धा. शनिवार को जिले में कोरोना मरीजों का विस्फोट हुआ. एक ही दिन में 41 मरीज निकलने का नया रिकॉर्ड हुआ.वर्धा में 21, पुलगांव 9,आर्वी 3,कारंजा 3,हिंगनघाट 2, आष्टी 1 देवली 1,सेलू 1 संक्रमित मिला.जिससे जिले में कुल मरीज की संख्या 398 पर पहुंच गई है.वही शनिवार 15 मरीज कोरोना मुक्त हुये.

वर्धा के डा.जाकीर हुसेन कॉलनी में 6 मरीज पाये गये. उनमें 46, 42, 11, 40 वर्षिय पुरूष तथा 60 व 11 वर्षिय महिला का समावेश है.दयाल नगर में एक ही परिवार के 12 पाजीटिव निकले.जिसमें 28, 20, 10, 10,  24, 54, 65 पुरूष तथा 36, 58, 14, 50, 70 वर्षिय महिला का समावेश है.पिपरी मेघे में 54 वर्षिय महिला,वर्धा शहर से सटे घासिपुर पुर्नवसन निवासी 38 पुरूष, नुरी मस्जीद स्टेशन फैल निवासी 26 वर्षिय पुरूष, सेलू के वार्ड नंबर 7 निवासी 32 पुरूष, पुलगांव के नागपुर फैल निवासी 46, 42, 55, 44, 45 पुरूष व 40 वर्षिय महिला, भगतसिंग चौक निवासी 62 वर्षिय पुरूष, शास्त्रीनगर निवासी 50 पुरूष, आंबेडकर नगर निवासी 18 वर्षिय महिला,आर्वी के गांधी वार्ड निवासी  19 वर्षिय युवक, 45 व 21 वर्षिय महिला, कारंजा तहसिल के सारवाडी निवासी 32, 59, 26 वर्षिय पुरूष,आष्टी तहसिल के तलेगाव निवासी 32 वर्षिय पुरूष, देवली के नागरी बॅंक के 25 वर्षिय पुरूष, हिंगनघाट में 37 व 11 वर्षिय पुरूष का समावेश है.शनिवार को कुल 160 की रिपोर्ट प्राप्त हुई.

जिसमें 41 पाजीटिव पाये गये.कोरोना जांच निगेटिव आने के कारण 128 को छुट्टी दी गई.शनिवार को आयसोलेशन में 445 को रखा गया.तथा 167 स्त्राव जांच के लिये भेजे गये.