Wardha Corona

  • 1 जून को होम क्वारंटाईन समयावधि हुआ था समाप्त
  • परिवार का अनेकों से संपर्क, प्रशासन के उडे होश

Loading

वर्धा. आर्वी तहसिल के वर्धमनेरी में आज एक व्यक्ती कोरोना संक्रमित होने की पुष्टी होने के बाद इस संदर्भ में सनसनीखेज जानकारी सामने आ रही है.उक्त परिवार का होम क्वारंटाइन का 14 दिनों समयावधि 1 जून को समाप्त हुआ था. फिर भी उनके घर में कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के कारण प्रशासन के होश उड गये है. प्रशासन ने दी जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमित व्यक्ती की पुत्री एक माह पुर्व नागपुर से आयी थी.तथा पुत्र दिल्ली में युपीएसी के क्लास के लिये गया था.वह भी 19 मई को लौटा था.

नियम के अनुसार उन्हे 14 दिनों तक क्वारंटाइन किया गया था.1 जून को समयावधि पुर्ण होने के कारण यह परिवार घर के बाहर निकला था.दरमियान 4 जून को उनके परिवार के 52 वर्षिय व्यक्ती को बुखार, खांसी व अन्य तकलिफ शुरू हुई.जिससे उन्हें आर्वी के उपजिला अस्पताल में भेजा गया था. उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के कारण प्रशासन के पैरोतले की जमीन खिसक गई है.प्रशासन ने गांव को कंटनमेंट जोन घोषित कर उनके संपर्क में आये व्यक्तीयों की जानकारी निकालना आरंभ किया गया.14 दिन का समय बितने के बाद परिवार का सदस्य कैसे क्या संक्रमित हुआ, यह स्वास्थ्य विभाग के सामने गहन विषय बना हुआ है.संक्रमित व्यक्ति को उपचार के लिये सेवाग्राम अस्पताल में दाखिल किया गया है.