Long-term exposure to air pollution increases the risk of death from corona: study

  • एक की मौत, 92 पर पहुंची एक्टीव मरीजों की संख्या

Loading

वर्धा. शुक्रवार को जिले में 10 नए कोरोना मरीज पाए गए. जिसमें वर्धा 5, पुलगांव 1, कारंजा 1, आर्वी 1 व समुद्रपुर के 2 संक्रमितों का समावेश है. जिससे कुल मरीजों की संख्या 357 पर पहुंच गई है. वही एक्टीव मरीज 92 होने की जानकारी प्रशासन द्वारा दी गई. आज एक संक्रमित की मौत होने की जानकारी है.

शुक्रवार को पॉजिटिव मिले मरीजों में वर्धा के आनंदनगर पुलफैल में 23 वर्षीय पुरुष, नालवाडी में 40 वर्षीय महिला, समता नगर में 37 वर्षीय पुरुष, दयालनगर में 54 वर्षीय पुरुष, आनंदनगर में 20 वर्षीय पुरुष, पुलगांव के ज़ाकिर हुसैन कॉलोनी में 72 वर्षीय पुरुष, कारंजा के सारवाडी में 29 वर्षीय पुरुष, आर्वी के नेताजी वार्ड में 31 वर्षीय पुरुष, वायगांव हलद्या समुद्रपुर में 7 माह व 3 वर्ष के बालक का समावेश है. कोराना जांच निगेटीव आने से आज अस्पताल से 100 लोगों को छुट्टी दे दी गई. वही नए सिरे से 455 लोग आयसोलेशन में भर्ती हुए.

आज कुल 155 स्वैब जांच के लिए भेजे गए. जिले में अबतक कोरोना जांच के लिए 11038 स्वैब लिए गए. जिनमें से 10696 की रिपोर्ट प्राप्त होकर 10266 निगेटीव रहे. 342 की रिपोर्ट प्रलंबित है. जिले में कुल कोरोना बाधितों की संख्या 357 है. वही आज एक संक्रमित की मौत हुई. जिससे मृतकों का आकंडा 10 पर पहुंच गया. फिलहाल एक्टीव मरीजों की संख्या 92 है. जिले में अभी 4614 लोग होम तथा 220 संस्थात्मक क्वारंटाईन किए गए है.