Corona warriors have not received salary for 4 months, financial crisis on health workers
File Photo

Loading

वर्धा. जिले में रविवार को 106 नए कोरोनबाधित मिले़ जबकि 3 लोगों की मौत हुई़ इसमें समुद्रपुर निवासी 50 वर्षिय पुरुष, आष्टी निवासी 69 वर्षिय  पुरुष व हिंगनघाट निवासी 65 वर्षिय महिला का समावेश है़ जबकि नए बाधितों में 69 पुरुष व 37 महिला का समावेश है़ वर्धा तहसील में सर्वाधिक 60 मरिज मिले है़ इसमें पुरुष 38 व महिला 22, देवली तहसील के 7 मरिजों में पुरुष 6 व महिला 1, सेलू के 12 मरिजों में पुरुष 6 व महिला 6, आर्वी के 5 मरिजों में पुरुषों का समावेश है़.

कारंजा तहसील के 1 पुरुष, हिंगनघाट के 16 मरिजों में पुरुष 10 व महिला 6, समुद्रपुर में 2 मरिजों में एक पुरुष व एक महिला का समावेश है़ जिले में बाधितों का कुल आंकडा 4258 तक पहुंच गया है़ रविवार को 94 ने कोरोना को मात दी़ अब तक कुल 2200 कोरोनामुक्त हुए है़ जबकि 115 की कोरोना से मृत्यु हुई़ वर्तमान में 1943 एक्टीव मरिजों पर ईलाज शुरु होने की जानकारी स्वास्थ्य प्रशासन ने दी़