कोरोना : फिर 6 की मौत, 117 संक्रमित

  • 74 पुरुष व 43 महिलाओं का समावेश
  • 52 कोरोना मुक्त
  • अबतक 86 की मौत, 1609 पर उपचार जारी

Loading

वर्धा. जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढने के साथ मृतकों की संख्या भी बढ रही है. शनिवार को फिर से नए 117 संक्रमित पाए गए. जिसमें 74 पुरुष व 43 महिलाओं का समावेश है. वही 6 संक्रमितों की मौत हो गई. जिससे जिले में मृतकों का आंकडा 86 पर पहुंच गया. 

शनिवार को मिले संक्रमितों में वर्धा के 57 बाधितों का समावेश है. जिसमें 34 पुरुष व 20 महिला, हिंगनघाट में 28 संक्रमित मिले, जिसमें 17 पुरुष व 11 महिला, देवली के 11 संक्रमितों में 9 पुरुष 2 महिला, सेलू में 7 पुरुष 4 महिला, आर्वी में 3 पुरुष 2 महिला, आष्टी में 2 पुरुष 1 महिला, कारंजा में 2 पुरुष 2 महिला तथा समुद्रपुर में 1 महिला संक्रमित पाए गए. शनिवार को कोरोना जांच निगेटीव आने से 443 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. वही आयसोलेशन में 1198 को भर्ती हुए. जिले में अबतक 30356 के स्वैब जांच के लिए भेजे गए. उनमें से 26698 की रिपोर्ट निगेटीव तथा 49 की रिपोर्ट प्रलंबित है. जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 3275 पर पहुंच गई है. उनमें से अबतक 1580 लोग कोरोनामुक्त हुए. आज हुए मृत्यू में वर्धा के 63, 46 व 78 वर्षीय पुरुष, पुलगांव में 70, 78 वर्षीय पुरुष, आर्वी में 72 वर्षीय महिला का समावेश है. जिससे मृतकों का आंकडा 86 पर पहुंच गया है. फिलहाल 1609 एक्टीव मरीजों पर उपचार जारी है.