Black fungus poses major challenge in Maharashtra after Corona, demand for injections increased up to 100 times
File Photo

  • कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 2741 पर
  • अबतक 61 बाधितों ने गवाई जान
  • 1313 एक्टीव मरीजों पर उपचार जारी

Loading

वर्धा. जिले में कोरोना का कहर रुकने का नाम ही नही ले रहा है. उसके साथ ही मृतकों का आंकडा भी बढ रहा है. मंगलवार को फिर नए 112 संक्रमित मिलने के साथ ही 7 बाधितों की मौत हुई है. जिससे मृतकों का आंकडा 61 पर पहुंच गया है. लगातार मौते होने से नागरिकों में डर का माहौल है. वही 56 लोग कोरोनामुक्त हुए.

मंगलवार को मिले संक्रमितों में वर्धा में सबसे अधिक 53 बाधित है. जिनमें 40 पुरुष, 13 महिला, देवली में 21 संक्रमित होकर 18 पुरुष, 3 महिला, सेलू में 2 पुरुष, आर्वी में 2 पुरुष 1 महिला, आष्टी में 3 पुरुष एक महिला, समुद्रपुर में दो पुरुष, हिंगनघाट में 27 संक्रमित होकर 17 पुरुष 10 महिलाओं का समावेश है. वही मृतकों में पुलगांव के 65 वर्षीय पुरुष, वर्धा में 65, 50 व 49 वर्षीय पुरुष, जामणी गोजी में 70 वर्षीय पुरुष, हिंगनघाट की 54 वर्षीय महिला व कारंजा में 70 वर्षीय पुरुष की का समावेश है. जिले में कुल कोरोना बाधितों की संख्या 2741 पर पहुंच गई है. कोरोना जांच निगेटीव आने से आज अस्पताल से 619 को छुट्टी दे दी गई. उनमें से 1367 कोरोनामुक्त होकर 1313 एक्टीव मरीजों पर उपचार जारी है. मंगलवार को आयसोलेशन में 816 भर्ती हुए. जिले में आजतक 27980 के स्वैब जांच के लिए भेजे गए. जिनमें से 27922 की रिपोर्ट प्राप्त हुई. वही 58 की रिपोर्ट प्रलंबित है.