दुपहिया व मोबाईल जब्त, आरोपीयों व पीडिता के बयान में विसंगती

  • गुगल पे से भेजे गये थे पैसे

Loading

वर्धा. विवाहिता गैंगरेप मामले में सावंगी (मेघे) पुलिस ने आरोपियों से 2 दुपहिया व कुछ मोबाईल जब्त किये. गिरफ्तार सभी 6 आरोपियों को 2 जुलाई तक पीसीआर पर रखा गया है़  पुलिस सूत्रों के अनुसार मुख्य आरोपी ने दिए बयान में कुछ चौकानेवाली जानकारी सामने आयी है़ पीडिता को नोकरी देने के बहाने साक्षात्कार के लिए बुलाकर उससे दुष्कर्म करने की शिकायत पीडिता ने दर्ज कराई थी़ वहीं दूसरी ओर पीडिता के बैंक खाते में आरोपियों ने गुगुल-पे के माध्यम से 500 रूपए भेजे गये थे. पैसो की लेनदेन को लेकर  भी पीडिता व आरोपियों में विवाद होने की बात पुलिस के प्राथमिक जांच में सामने आयी़ परिणामवश मामले को लेकर चर्चाओ का बाजार गरमाया हुआ है़ पीडिता व आरोपीयों के बयान में विसंगती होने के कारण यह मामला अलग ही होने की बात कही जा रही है.

मौजा बालापुर स्थित खेत ठेके से दिया गया था़ उक्त खेत व फार्महाऊस शहर के नामचिन चिकित्सक का होने की जानकारी है. जहां एक बुजुर्ग दम्पति काम करते है़ फार्महाऊस की एक चाबी चिकित्सक के चालक के पास ही रहती थी़  6 आरोपियों में चालक भी समावेश है़ जांचपडताल में अनेक गंभीर बाते सामने आने की संभावना पुलिस ने जताई है़