Wardha-painful: floods come, four are flowing

  • मृतको में नाना व नाती सहित 2 महिला का समावेश
  • सोनेगांव-आष्टा व गोजी शिवार की घटना, बैलबंडी से लौट रहे थे घर

Loading

वर्धा. बिती रात्रि हुई जोरदार बारिश से कुछ क्षेत्र के बडे नाले लबालब भरकर बह रहे थे़ सोनेगांव-आष्टा व गोजी शिवार में घटी घटना में चार लोगों की मौत हो गई़ पुलियां से बैलबंडी बह जाने से नाना व नाती की मौत हो गई़ जबकि सोनेगांव आष्टा शिवार में दो महिला इस आपदा की भेंट चढी़ महिलाओ के शव देर रात्रि मिले, जबकि बालक व व्यक्ती का शव शनिवार की सुबह गोजी शिवार में मिला़.

      

प्राप्त जानकारी के अनुसार धोत्रा निवासी नारायण पोहाणे (55) यह दूसरे की बैलबंडी लेकर सावली की ओर जा रहा था़ इस समय पुत्री का बेटा गणेश हिवरे (12) उनके साथ था़ देशाम हुई जोरदार बारिश से परिसर के नाले लबालब होकर बह रहे थे़.गोजी शिवार की पुलिया पर बैलबंडी बाढ की चपेट में आने से दोनो पानी के बवाह में बह गए़ वहीं दूसरी ओर सोनेगांव-आष्टा मार्ग पर नाले से पानी बह रहा था़ जहां खेत से लौट रही दो महिला मजदूर बाढ की चपेट में आकर बह गई़. 

इसमें सोनेगांव (स्टे़) निवासी चंद्रकला लोटे व तलेगांव (टा़) निवासी बेबी भोयर का समावेश बताया गया़ दोनो का शव देर रात्रि बरामद हुआ़ साथ ही गोजी शिवार में सुबह बालक तथा व्यक्ती का शव मिला़ सुबह यह दर्दनाक घटना सामने आने से सर्वत्र हडकम्प मच गया़ सूचना मिलते ही सेवाग्राम थाने के पुलिस निरीक्षक कांचन पांडे, पीएसआई कंगाली दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे़ आगे की जांच चल रही है़.