Chief Officer tightens shoppers, fined in case of violation of rules

  • डीएम के आदेश की अवहेलना
  • 6 बजे तक शुरू थे दुकान
  • पुलिस ने ली एक्शन

Loading

वर्धा. कारोना के चलते जिलाधिकारी विवेक भीमनवार ने दुकान खोलने समय निर्धारित किया है.किंतु निर्धारित समय का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों के खिलाफ शहर पुलिस ने एक्शन ली.पुलिस 24 दुकानदारों पर सख्त कारवाई करते हुये सिल ठोक कर उनसे जुर्माना वसुल किया.उक्त कारवाई से व्यापारी वर्ग में खलबली मची गई है.

कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन 5 पर अमल किया जा रहा है.जिलाधिकारी ने दुकान खोलने का समय सुबह 9 बजे तथा बंद करने का समय शाम 5 बजे निर्धारित किया है.लेकीन अनेक दुकानदार इस निर्णय का उल्लंघन करने बात सामने आने के बाद शहर थाने के थानेदार योगेश पारधी ने अपने दल के साथ उनके क्षेत्र में आनेवाले दुकानदारों पर कारवाई शुरू की.पुलिस ने विभिन्न परिसर के 24 दुकानों को सिल ठोककर उनसे जुर्माना वसुल किया.

इन दुकानों पर हुई कारवाई
आशिष मोबाईल शॉपी, महालक्ष्मी किराणा,अमरलाल किराणा कच्छी लाइन,बाबा स्टिल रिपेंरिंग,काझी चिकन सेंटर इतवारा, नॉव्हेल्टी आइस स्क्रीम पार्लर, पॅंथर ऑटोमोबाइल, पुर्णम् डेली निड्स,गलानी मोबाइल दुकान,वर्मा जेरॉक्स बॅचलर रोड, गणेश डेली निड्स महादेवपुरा, न्यू सुनिल ऑटो सेंटर,वैष्णवी कुल पाइंट,तवकल वेल्डींग वर्क शॉप, प्रकाश चौधरी, प्रविण पाटील दुकान,चप्पल दुकान दुर्गा टॉकीज समिप,फिरोज भंगार जिहान, अहमद शेख दुकान महादेवपुरा,श्री ग्लास एंटरप्रायजेस, श्याम सुंदर इलेक्ट्रीक लहरी नगर, दिनेश सेल्स भामटीपुरा, शिवराज नास्ता सेंटर केलकरवाडी व अमन कुल पाइंट पर कारवाई की गई.

समय का ध्यान दे दुकानदार- थानेदार पारधी
थानेदार पारधी ने नवभारत को बताया की, कोरोना संक्रमण के चलते समय सिमा तय की गई है.व्यापारी समय का पालन कर पुलिस व प्रशासन को सहयोग करे.नही तो निरंतर कारवाई की जायेगी.