wardha

Loading

 वर्धा.  राज्य के गृह विभाग ने वरिष्ठ स्तर के अधिकारियों के तबादले किये है.वर्धा के पोलिस अधीक्षक डॉ बसवराज तेली का तबादला कर उनकी जगह पर अमरावती में उपायुक्त पद पर कार्यरत प्रशांत होलकर की नियुक्ति की गई है. गत कुछ दिनों से बसवराज तेली के तबादले को लेकर चर्चा चल रही थी.

जिसपर 17 सितंबर के आदेश के बाद पूर्णविराम लग गया है.तेली की अबतक अन्य जगह नियुक्ति नही की गईं है.उनके पोस्टिंग के संदर्भ में गृह विभाग अलग आदेश निकालेगा.तेली के कार्यकाल में सुस्त पढ़े पुलिस विभाग को पुनः गतिमान करने की चुनौती होलकर के सामने होगी.बढ़ते अपराध, शराब बिक्री, पुलिस अधिकारियों मनमानी पर अंकुश लगाने की जिम्मेदारी उनपर होगी.गत कुछ वर्षों में पुलिस अधीक्षक  नाममात्र रहे थे.

अन्य अधिकारी ही अपनी धौंस जमा रहे थे.जिससे पुलिस विभाग का कार्य मनमर्जी चल रहा था.विभाग की गाड़ी पटरी पर लाने का मुश्किल काम होलकर पर होगा.होलकर ने वाशिम में पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी निभाई है.साथ ही राज्य गुप्तवार्ता विभाग में उपायुक्त के रूप में कार्य किया है.विदर्भ में काम करने का अनुभव उनके पास है.