Shedding water due to pipe line leakage, people suffering in bus stand premises
File Photo

    Loading

    वर्धा. बोरगांव के गणेशनगर वार्ड क्रमांक 3 में जलापूर्ति की पाइप लाइन लीकेज की शिकायत के बावजूद महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण अनदेखी कर रहा है, जिससे घरों में दूषित जलापूर्ति हो रही है़  समस्या दिन-ब-दिन जटील होने के साथ ही नागरिकों का स्वास्थ्य खतरे में आ गया है़  गणेशनगर वासियों का बढ़ता रोष देखकर जल्द से जल्द उपाय योजना करना जरूरी हो गया है.

    स्वच्छ जलापूर्ति नागरिकों का मूलभूत अधिकार है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से बोरगांव के गणेशनगरवासी दूषित जलापूर्ति के कारण परेशान है़  सड़क तथा अन्य विकास कार्य के दौरान जगह-जगह जेसीबी से खुदाई का कार्य किया गया़  इससे कई जगह की जलापूर्ति की पाइप लाइन लीकेज हुई है़  पाइप लाइन लीकेज के मरम्मत कार्य के बावजूद भी निरंतर लीकेज की समस्या निर्माण हो रही है़  मिट्टीयुक्त तथा गंदा पानी जलापूर्ति की पाइप लाइन से नागरिकों के घरों में पहुंच रहा है़  समस्या की ओर तत्काल ध्यान देना जरूरी है. 

    परिसर में फैलती जा रही है गंदगी

    आए दिन जलापूर्ति पाइप लाइन से पानी लीकेज हो रहा है़  मरम्मत कार्य पूर्ण करने के बावजूद समस्या 4-5 दिन बाद जस के तस बनी रहती है़  जलापूर्ति पाइप लाइन का पानी मार्ग पर फैलता है़  इस दौरान मार्ग के गड्ढों में पानी जमा हो रहा है़  इन दिनों डेंगू का प्रकोप सर्वत्र बढ़ गया है़  गड्ढों में जमा पानी में डेंगू मच्छरों की उत्पत्ति हो सकती है़  साथ ही गंदगी फैलने से समस्या का निवारण करना जरूरी है.