Watermelon, Tarbuj

    Loading

    वर्धा. स्वाद और सेहत की दृष्टि से उत्तम तरबूज इन दिनों शहर में जगह-जगह दिखाई दे रहा है. गर्मी के दिनों में तरबूज का सेवन उत्तम माना जाता है. गत कई दिनों से शहरवासियों को तरबूज का स्वाद काफी लुभा रहा है. जिसके चलते इसकी अच्छी खासी बिक्री भी हो रही है.

    लॉकडाउन के दौरान शहर में जगह-जगह तजबूजों के व्यापारी अपनी दूकानें सजाएं बैठे दिखाई दे रहे हैं. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए संपूर्ण देश में लाकडाउन लगाया गया है. जिसके चलते जिन किसानों ने इस बार अपने खेतों में तरबूज लगाया था, उनका माल बाहक नहीं जा पाया. नतीजतन किसानों ने नुकसान से बचने के लिए शहर में ही तरबूज बेच रहे हैं.

    किसानों को हुई अच्छी पैदावार

    इस बारे में जानकारी देते हुए एक तरबूज विक्रेता ने बताया कि इस बार तरबूज की पैदावार अच्छी हुई थी. हमें उम्मीद थी कि इस पैदावार से काफी लाभ होगा. किंतु कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते माल यही बेचना पड रहा है.