महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास, अतिक्रमण हटाओ मुहिम दौरान सामने आयी घटना

  • गोलबाजार व दयालनगर में कार्रवाई

Loading

वर्धा. नप प्रशासन ने शहर में बढते अतिक्रमण के खिलाफ विशेष मुहिम चलायी है़ परंतु कार्रवाई के दौरान काफी दिक्कते पैदा हो रही़ गुरुवार को केसरीमल कन्या स्कूल परिसर में फ्रुट विक्रेताओं ने काफी हंगामा मचाया था़ जबकि शुक्रवार की दोपहर दयालनगर में सब्जी बिक्रेता महिला ने कार्रवाई का विरोध करते हुए आत्मदाह का प्रयास किया़ इस घटना से परिसर में हडकम्प मच गया था.

बता दे कि, नप द्वारा शहर के विविध हिस्सो का अतिक्रमण हटाया जा रहा है़ बार बार सूचना देने पर भी फल व सब्जी बिक्रेता हटने के लिए तैयार नहीं है़ उनके लिए शहर के सर्कस मैदान, ईदगाह मैदान, ठाकरे मार्केट, गोल बाजार का भितरी परिसर सहित अन्य ठिकाण निश्चित किये गए़ बावजुद इसके शहर के विविध हिस्सो में मार्ग के दोनो छोर सब्जी व फल विक्रेता बंडी लगा देते है़ इससे अतिक्रमण होकर यातायात बाधित होती है़ बढती शिकायतों को देखते हुए मुख्याधिकारी विपीन पालिवाल के निर्देश पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरु कर दी है.

बुधवार को केसरीमल कन्या स्कूल समीप फ्रुट विक्रेताओं ने काफी हंगामा मचाया था़ इससे तनाव की स्थिति पैदा हुई थी़ पुलिस बल की मदद से स्थिति पर काबू पाया गया़ शनिवार को नप के दस्ते ने गोलबाजार परिसर, पुरानी नप ईमारत परिसर तथा दयालनगर में कार्रवाई की़ दोपहर 1.30 बजे दौरान दयालनगर में एक सब्जी बिक्रेता महिला ने इस कार्रवाई का विरोध जताया़ वह इतने पर ही नहीं रुकी तो उसने माचीस की तिल्ली जलाकर खुद को जलाने का प्रयास किया़ यह बात सामने आते ही उपस्थित कर्मियों ने महिला को पकड लिया़ इस घटना से परिसर में हडकम्प मच गया था़ इसी बिच महिला की तबियत बिघड जाने से उसे तुरंत सरकारी अस्पताल में दाखील करवाया़ समाचार लिखे जाने तक महिला की हालत खतरे से बाहर बताई गई.

जारी रहेगी कार्रवाई : अतिक्रमण हटाओ मुहिम के दौरान कुछ बाधाए आ रही है़ परंतु हमारी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी़ दयालनगर में एक महिला ने आत्मदाह की कोशीश की़ परंतु उपस्थित कर्मियों ने सतर्कता दिखाई़ इस संबंध में शहर थाने में शिकायत की गई है़ केसरीमल कन्या स्कूल के समक्ष भी कुछ फ्रुट विक्रेताओं ने हंगामा मचाया था़

विपिन पालिवाल, मुख्याधिकारी, नप-वर्धा