Wardha Women Hospital Main Building

    Loading

    वर्धा. सरकार द्वारा भूगाव के जम्बों अस्पताल पर 125 करोड का निधी खर्च किया जा रहा है. जबकि निधी के अभाव में महिला अस्पताल का काम अधर में अटका है़  सरकार व प्रशासन ने अस्पताल पुर्ण करने के लिये पहल करनी चाहिए है. यह मांग पूर्ण होने पर मरीजों को बडी राहत मिलेगी़  जिससे अस्पताल के लिए निधी का तत्काल प्रावधान करें, ऐसी मांग स्थानिय पार्षदों ने की है.

    निधी का करें प्रावधान

    कोरोना काल में नागरिकों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने की जरूरत है़  जिसके चतले नियोजन समिती अंतर्गत निधी का प्रावधान कर महिला अस्पताल का अधर में अटका कार्य पूर्ण करना चाहिए़  कोरोना संकट टलने तक यहां कोरोना मरीजों पर ईलाज के लिए सुविधा उपलब्ध करने पर वर्धा शहर समेत ग्रामीण जनता को राहत मिलेगी़-निलेश किटे, नगरसेवक

    मरीजों को बेड की समस्या होगी दूर 

    महिला अस्पताल की ईमारत बनकर तैय्यार है़  निधी के अभाव में अस्पताल के अंतिम चरण का कार्य अटका है़  कोरोना महामारी के चलते अस्पताल में बेड उपलब्ध नहीं है़  सरकारने अगर निधी उपलब्ध किया तो 200 से 250 बेड मरीजों को 1 महिने के भितर उपल्ध होगे़  कोरोना संकट में मरीजों को बेड की समस्या दूर होगी़-गुंजन मिसाल, नगरसेविका

    गरीब जनता को मिलेगी राहत

    कोरोना के चलते आम जनता घबराई हुई है़  अस्पतालों में फिस देने के लिए उनके पास पैसा नहीं है़  ऐसे में अगर महिला अस्पताल की ईमारत को निधी उपलब्ध कर सुविधाएं मुहैय्या की तो शहर में कोरोना अस्पताल कम समय में जनता की सेवा में दाखील होगा़  जिससे शहर की जनता को राहत मिलेगी़ -परवेझ हसन खान, नगरसेवक

    सरकार की उदासिनता का प्रमाण

    महिला अस्पताला का कई वर्षों से शुरू निर्माणकार्य अबतक पूर्ण नहीं होना यह सरकार की उदासिनता का प्रमाण है़  भुगाव में जम्बो कोविड सेंटर बनाया जा रहा है, जिसका मैं स्वागत करता हुं.  लेकिन कोरोना की तिसरी लहर आएगी इस बारें में सरकार को स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा पहले ही चेतावनी दी थी़  फिर भी किसी भी प्रकार की उपाययोजना नहीं की गई़  अब प्यास लगने पर कुंआ खोदने का प्रकार शुरू है़  महिला अस्पतला को निधी उपलब्ध करें.-यशवंत झाडे, नगरसेवक

    सरकार ने रोका निधी

    विद्यमान सरकार ने केवल निधी रोकने का कार्य किया है़  अन्यथा अबतक महिला अस्पताल जनता की सेवा में दाखील हुआ रहता़  भुगाव में फिलहाल जम्बो अस्पताल बनाने की घोषणा की है़  लेकिन जिसका कोई अतापता नही़  महिला अस्पताल को निधी उपलब्ध कर आम जनता को राहत दे.-वरुण पाठक, नगरसेवक