कामगार कार्यालय में मजदूरों का ठिय्या आंदोलन

Loading

वर्धा. निर्माणकार्य मजदूरों की विविध मांगों को लेकर बांधकाम कामगार महासंघ ने ठिय्या आंदोलन किया़ मजदूर अधिकारी अनुपस्थित होने से संतप्त मजदूरों ने उनके दफ्तर को घेरने से खलबली मच गई थी.

बांधकाम कामगार महासंघ के अध्यक्ष उमेश अग्नीहोत्री के नेतृत्व में मंगलवार, 15 दिसंबर को मजदूर कामगार कार्यालय पहुंचे़ जिले के पंजीकृत मजदूरों के आवेदन प्रलंबित पडे हुए है़ ऑनलाईन प्रणाली में भी नए से 22 हजार आवेदन भरे गए़ मात्र स्थानीय मजदूर अधिकारी की उदासिनता के कारण मजदूरों को काफी परेशानिया उठानी पड रही है़ परिणामवश उक्त आंदोलन किया गया़ मजदूर अधिकारी अनुपस्थित होने से मजदूरों ने उनके दफ्तर में ही ठिय्या जमाया़ पश्चात उमेश अग्निहोत्री ने मुख्य सचिव श्रीरंगम से संपर्क कर चर्चा की.

ठोस आश्वासन के बाद उक्त आंदोलन पिछे लिया गया़ साथ ही मुंबई में बैठक लेने की बात कही गई़ मांगों पर विचार नहीं किया गया तो आगामी आंदोलन अधिक तीव्र होंगा, ऐसी चेतावनी अग्नीहोत्री ने दी़ आंदोलन में यशवंत झाडे, सुनील धाबे, विनोद तेलतुमडे, प्रशांत सयाम, संजय साटूनकर, किशोर वाघमारे, अरुण मात्रे, अमोल रनघाले, राहुल नगराले, नाजीर शेख, ज्ञानेश्वर रामटेके, मनीष गौरखेडे, बंडू बरडे, विक्की लसुंते, सुनील पिसूड्डे, महेंद्र गेडाम सहित अन्य उपस्थित थे.