दो किसान आत्महत्या से सहमा जिला

  • पहले गटका जहर, फिर लगाई कुएं में छलांग
  • सालोड में युवा किसान ने गटका जहर

Loading

वर्धा. निरंतर बारिश, इल्ली व बिमारी के प्रकोप से बर्बाद हुई सोयाबीन व कपास की फसल से हताश हुए किसान पुन: आत्महत्या जैसा कडा कदम उठा रहे है़ सोमवार को जिले में दो किसानो ने मौत को गले लगाया़ तलेगांव शापं के बुजुर्ग किसान ने पहले जहर गटका व बाद में कुएं में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली़ दूसरी ओर सालोड (ही़) निवासी युवा किसान ने खेत में ही विषैला द्रव्य प्राशन कर अपनी जिवनलीला खत्म कर ली़ 

प्राप्त जानकारी के अनुसार तलेगांव निवासी दिनकर महादेवराव बक्कार (58) रविवार की दोपहर 1 बजे खेत में भोजन का डिब्बा लेकर मौजा देवगांव स्थित खेत गए थे़ परंतु रात्रि देर तक घर वापिस नहीं लौटे़ परिजनों ने संपर्क करने का प्रयास किया, परंतु किसी प्रकार का प्रतिसाद नहीं मिला़ परिणामवश दो भाई व पुत्र किसान की तलाश में खेत की ओर गए़ खोजबिन के बाद भी उनका कही पर पता नहीं चला़ सभी परिजनो से भी पुछताछ की गई़ अंतत: परिजनो ने तलेगांव थाना पहुंच कर शिकायत दर्ज करायी़ सोमवार की सुबह पुन: परिवार के सदस्य उनकी तलाश में निकले़ गांव शिवार स्थित मारोतराव धोटे के खेत के कुएं में दिनकर का शव बरामद हुआ़ जबकि कुएं के पास विषैले द्रव्य का डिब्बी दिखाई दी़ सूचना मिलते ही तलेगांव पुलिस घटनास्थल पहुंची़ घटनापंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल में भेजा गया़ मृतक ने पहले जहर गटका व बाद में कुएं में छलांग लगाकर आत्महत्या की, ऐसी जानकारी सामने आयी़ परिजनों के अनुसार दिनकर बक्कार का किराये के दूकान में सलुन व्यवसाय था़ साथ ही उनके नाम 1.34 हेक्टयर खेती थी़ लॉकडाऊन के कारण सलुन व्यवसाय ठप गिर गया़ उन्होंने खेती पर बैंक ऑफ महाराष्ट्रा से 1 लाख 14 हजार का कर्ज उठाया था़ सोयाबीन की फसल बर्बाद हो गई़ व्यवसाय भी बंद पडा़ इससे कर्ज चुकाने की चिंता उन्हें खाये जा रही थी़ इसी विवंचना में दिनकर बक्कार ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया़ प्रकरण में आगे की जांच थानेदार रवि राठोड के मार्गदर्शन में पीएसआई धिरज राजुरकर, जमादार कैलास माहोरे, नितेश वाघमारे कर रहे है़ 

अतिवृष्टी से फसल हुई बर्बाद

दूसरी ओर सालोड निवासी चेतन सुरेश तेलरांधे (31) यह सुबह हमेशा की तरह खेत में गया़ परंतु काफी समय बितने पर भी घर वापिस नहीं लौटा़ संपर्क करने पर किसी का प्रतिसाद भी नहीं मिल रहा था़ परिणामवश परिजन उसकी तलाश में खेत की ओर गए़ जहां चेतन का शव बरामद हुआ़ चेतन ने खेत में ही जहर गटक कर अपनी जिवनलीला खत्म कर ली़ सूचना मिलते ही सावंगी पुलिस घटनास्थल पहुंची़ घटना पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया़ जानकारी के अनुसार चेतन काफी मेहनती व उद्यमी किसान था़ उसके पास गांव शिवार में 30 एकड खेती थी़ इस बार अतिवृष्टी, बिमारी व इल्लियो के प्रकोप से सोयाबीन व कपास की फसल नष्ट हुई़ इससे चेतन काफी चिंतीत था़ इसी विवंचना में उसने खेत में ही जहर गटक कर आत्महत्या कर ली, ऐसी चर्चा गांव में थी़ मृतक का चार माह पूर्व ही विवाह हुआ था़ उसकी मौत से परिवार तेलरांधे परिवार पर दु:खो का पहाड टूट पडा़