FILE- PHOTO
FILE- PHOTO

  • आर्वी नाका परिसर में दहशत

Loading

वर्धा. चाकू का धाक दिखाकर एक युवक खुलेआम लोगो को डराधमका रहा था़ इस दौरान चायनीज सेंटरचालक ने फटकार लगाते ही, गुस्साए युवक ने उसे सिनेस्टाईल मुख्य सडक के बिचोबिच घसिटते हुए लाया़ जहां चाकू से उसपर हमला ही करनेवाला था कि, परिसर में उपस्थित तीन पुलिस कर्मियों ने समय रहते सतर्कता दिखाई़ इससे आगे की अनहोनी टलने की बात प्रत्यदर्क्षी ने बताई़ गुरुवार की रात्रि सामने आयी इस वारदात से आर्वीनाका परिसर में हडकम्प मच गया था़ 

      प्राप्त जानकारी के अनुसार आर्वी नाका चौराहा स्थित वडर झोपडपट्टी निवासी अपराधिक जगत से जुडा माचीस नामक युवक गुरुवार की रात्रि 8.30 बजे दौरान हाथ में चाकू लेकर परिसर में दहशत फैला रहा था़ पश्चात वह शिवाजी चौराहे की ओर जानेवाली सडक पर स्थित एक चायनिस सेंटर के सामने अश्लील गालीगलौज कर लोगों को चाकू दिखाकर डरा रहा था़ इससे चायनिज सेंटरचालक ने उसे फटकार लगायी़ इस बात पर गुस्साए माचीस ने सेंटरचालक की कॉलर पकडकर उसे सिनेस्टाईल घसिटते हुए मुख्य सडक पर लाया़ पश्चात उससे मारपीट कर सिमेंट मार्ग के डिवायडर के बिच में गिरा दिया़ इस घटनाक्रम से परिसर में खलबली मच गई़.

यह बात चौराहे पर खडे तीन पुलिसकर्मियों के ध्यान में आयी़ वें घटनास्थल की ओर पहुंचे़ जैसे ही शस्त्रधारी युवक सेंटरचालक पर चाकू से हमला करने गया, उसी दौरान तीनों पुलिस कर्मियों ने युवक को पकड लिया़ एक ने हमलावर का हाथ पकडा, तो दूसरे ने उसकी कमर पकडी़ जबकि अन्य एक कर्मी ने युवक के हाथ से चाकू छीन लिया़ इस सिनाझपटी में किसी एक को चाकू भी लगा़ परंतु तीनों कर्मियों ने अपनी जान जोखीम में डालकर युवक को दबोच लिया़ उनकी सतर्कता से आगे की अनहोनी टली़ घटनास्थल पर बडी मात्रा में भीड इकठ्ठा हो गई थी़ वारदात से कुछ समय के लिए दहशत का माहौल निर्माण हो गया था़ परिसर के नागरिकों ने तीनों पुलिस कर्मियों की बहादुरी व सतर्कता की प्रशंसा की़ यह तीनों कर्मी स्थानीय अपराध शाखा दस्ते के होने की जानकारी है़ सूचना मिलते ही शहर पुलिस का एक दल घटनास्थल पहुंचा़ जहां माचीस उर्फ नारायण मूले नामक आरोपी को हिरासत में लिया़ उसके पास से चायनिज नुकिला चाकू जब्त किया गया़ देर रात्रि आरोपी के खिलाफ आर्मएक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शहर पुलिस ने शुरु कर दी़.