10 thousand migrant citizens arrived in Malegaon Tehsil, Tehsildar called for caution

Loading

मालेगांव. तहसील में अब मुंबई, पुणे, औरंगाबाद सहित अन्य महानगर से एवं अन्य राज्य से तहसील में वद्यिार्थी, नागरिक, मजदूर बड़ी संख्या में पहुंच रहे है. इनकी संख्या करिबन 10 हजार के आसपास पहुंच चुकी है. ऐसे नागरिकों को 14 दिनों तक होम क्वारंटीन अथवा अन्य संस्थागत स्थानों पर रखा जा रहा है. फिर भी कई नागरिक बाहर निकल रहे है. ऐसे नागरिकों से घर से बाहर ना निकलने एवं लाकडाउन के सभी नियमों का पालन करने का आहवान मालेगांव के तहसीलदार रवि काले ने किया है. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढोतरी हुई है. इसमें मालेगांव तहसील के मरीजों की संख्या ही ज्यादा है.

तहसील सहित जिले से करिबन 1 हजार से अधिक नागरिकों को उनके गांव वापस भेजा गया है. साथ ही अन्य जगहों से तहसील में करिबन 10 हजार नागरिक वापस अपने घर आए है. ऐसे सभी नागरिकों को 14 दिन होम क्वारंटीन के आदेश दिए गए है. बावजूद ऐसे कई नागरिक बाहर घूम रहे है. इन पर मामला दर्ज किया जाएगा. साथ ही अन्य नागरिक भी खरीदी के लिए अनावश्यक भीड़ ना करें, आवश्यक हो तब ही खरीदी के लिए घर से बाहर निकलें. घर के बाहर निकलते समय चेहरे पर मास्क लगाना आवश्यक है. साथ ही समय समय पर हाथों को साबुन से धोयें, सार्वजनिक जगहों पर ना थूंके, फिजिकल डस्टिेन्सिंग का पालन करें. नागरिकों को प्रशासन के नर्दिेशों का पालन करना आवश्यक है. अपने गांव में कोई व्यक्ति रेड जोन से आया हो तो स्थानीय प्रशासन को तुरंत सूचना दे. यह आहवान तहसीलदार रवि काले ने किया है.