Corona
File Photo

Loading

वाशिम. जिले में कोरोना वायरस का कहर जारी होकर संक्रमित मरीजो की वृध्दि व कोरोना वायरस से मौत होने की संख्या में तेजी से वृध्दि हो रही है. मंगलवार 29 सितंबर की देर शाम प्रशासन से प्राप्त संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 119 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की वृध्दि तथा 2 मरीजों की मौत हो गई है. संक्रमित मरीजों में वाशिम शहर के शुक्रवार पेठ, नारायण बाबा चौक, योजना पार्क, पाटणी चौक, सिविल लाइन, पुलिस वसाहत परिसर, सुंदर वाटिका, समर्थ नगर, लाखाला, सुदर्शन नगर, गणेश नगर, कोल्हटकरवाडी परिसर, पुलिस स्टेशन के पीछे का परिसर, काले फैल, शिक्षक कालोनी, तंत्रनिकेतन महाविद्यालय परिसर, सीताराम नगर, संतोषी माता, पुरानी आययुडीपी परिसर, बडा, तामसी, अडोली, काटा, कार्ली, ब्रह्मा, शेलगांव, देपूल, भटउमरा, केकतउमरा, अनसिंग, गणेशपुर, रिसोड शहर के शिवाजी नगर, गजानन नगर, आसनगल्ली, एकता नगर, गोवर्धन, धोडप, चिचांबाभर, करडा, हिवरा पेन, मानोरा तहसील के कार्ली, शेंदूरजना, मालेगांव, तरोडी, जऊलका, मारसूल, रेगांव, शिरपुर जैन, मंगरूलपीर, शेलूबाजार, मुर्तिजापुर, वनोजा, जनुना,  वार्डा, पालोदी, गोलवाडी, मोझरी, चिंचखेडा, पिंपलखुटा, नागी, पिंप्री, सर्सी, कारंजा लाड शहर के वानखेडे हॉस्पिटल परिसर, शिक्षक कालोनी, व्यास, सिंधी कैम्प, कामरगांव, खेर्डा के निवासियों का समावेश है. अब जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 4,295 तक पहुंच गई है. 

इस दौरान जिले में 2 मरीजों की मौत हो गई है. जिसमें जिले के बाहर उपचार ले रहे वाशिम तहसील निवासी एक मरीज व मंगरूलपीर तहसील निवासी एक मरीज का समावेश है. अब जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत होने की संख्या 88 तक पहुंच गई है, जिसमें एक मरीज ने आत्महत्या की है. 

जिले के विविध कोविड केयर सेंटर से उपचार के बाद ठीक होने पर जिले के 72 मरीजों को डिस्चार्च दिया गया है़  अब जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की उपचार के बाद ठीक होने की संख्या 3,486 तक पहुंच गई है.  

जिले में अब तक कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 4,295 तक पहुंच गई है. जिसमें से 3,486 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज दिया गया है़  अब तक कोरोना वायरस से 88 मरीजों की मौत हो गई है, जिसमें एक कोरोना संक्रमित मरीज ने आत्महत्या की है. जिले के विविध कोविड केयर सेंटर में 721 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर उपचार शुरू है़  यह जानकारी जिला प्रशासन ने दी है.