दूसरे चरण की मदद निधि में   किसानों को 120 करोड़ का वितरण

वाशिम. जिले में चक्रावात के कारण से हुए फसल नुकसान के लिए किसानों को दूसरे चरणों की आर्थिक सहायता के लिए 123 करोड़ 48 लाख 58 हजार रुपयों का निधि 13 दिसबंर के नर्णियनुसार प्राप्त हुआ है़ इस में

Loading

वाशिम. जिले में चक्रावात के कारण से हुए फसल नुकसान के लिए किसानों को दूसरे चरणों की आर्थिक सहायता के लिए 123 करोड़ 48 लाख 58 हजार रुपयों का निधि 13 दिसबंर के नर्णियनुसार प्राप्त हुआ है़  इस में से अब तक 120 करोड 97 लाख रुपये याने 98 प्रतिशत निधि का वितरण पात्र किसानों को किया गया़  राज्य में गत अक्टुबर, नवबंर 2019 में नैसर्गिक आपदा के कारण वाशिम जिले में फसलों का भारी नुकसान हुआ था़.

बाधित किसानों को सहायता देने के लिए सरकार के नर्णिय के अनुसार 2 हजार 59 करोड 36 लाख 65 हजार रुपयों के निधि वितरण के लिए मान्यता दी गई थी़  जिसके पहले चरण में वाशिम जिले को 56 करोड 51 लाख 16 हजार की निधि प्राप्त हुई थी. इस निधि से जिले के 74 हजार किसानों को प्रशासन की ओर से सहायता प्रदान की गई थी़.

इसके बाद 13 दिसबंर के नर्णिय के अनुसार दूसरे चरण में निधि प्राप्त हुआ़  इस में से प्राप्त अमरावती विभाग के लिए 960 करोड 54 लाख 92 हजार रुपयों के निधि में वाशिम जिले के बाधित किसानों के लिए 123 करोड 48 लाख 58 हजार रुपयो का निधि का समावेश है़ इस में वाशिम तहसील के लिए 25.86 करोड रुपये, रिसोड तहसील के लिए 22.28 करोड रुपये, कारंजा तहसील के लिए 20.67 करोड रुपये, मालेगाव तहसील के लिए 20.32 करोड रुपये, मानोरा तहसील के लिए 15.49 करोड रुपये, मंगरुलपीर तहसील के लिए 18.82 करोड रुपये का समावेश है़.

यह निधि संबधित पात्र किसानों को शीघ्रता से वितरित करने की सूचना जिलाधिकारी ऋषिकेश मोडक ने सभी तहसीलदार व संबधित बैंक प्रशासन को दिए थे़  इसके अनुसार 26 दिसबंर तक 120 करोड 97 लाख 12 हजार रुपये याने 98 प्रतिशत निधि का वितरण किया गया है़  बची हुई 2 प्रतिशत निधि इस सप्ताह में वितरित किए जाने का वश्विास प्रशासन ने व्यक्त किया है़.