farmer
Representational Pic

Loading

वाशिम. पिछले वर्ष अक्टूबर, नवंबर में बेमौसम तूफानी बारिश से किसानों का काफी नुकसान हुआ. किसानों को मुआवजा देने हेतु 13.67 करोड़ रु. की निधि प्राप्त हुई है. कोरोना संकट के कारण इस बार आधार नंबर प्रस्तुत करने की सख्ती न रहने से किसानों को राहत मिली है. अब तक 70 प्रश किसानों के खातों में मुआवजा रकम जमा की गई है.

 कई किसान मुआवजे से वंचित रहने पर राजस्व विभाग द्वारा फरवरी माह में सरकार से अतिरिक्त निधि देने की मांग की गयी है. सरकार की ओर से निधि देरी से मिलने के कारण व मार्च में कोरोना संकट से मुआवजा मिलेगा या नहीं इस बारे में किसानों में संभ्रम निर्मित हुआ था. 

अब तक 6,000  किसान लाभान्वित 
इस बीच 15 दिन पूर्व सरकार से लगभग 8,700 वंचित किसानों के लिए 13.67 करोड़ रु. की निधि दी गयी है. अब तक 6,000  किसान लाभान्वित हुए हैं. शेष किसान शीघ्र ही बैंक खाता क्रमांक प्रस्तुत करें यह निर्देश दिये गये हैं. इस संदर्भ में निवासी उप जिलाधिकारी शैलेश हिंगे ने बताया कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए  प्रशासन द्वारा उपाययोजनाएं की जा रही है. मुआवजे के लिए आधार की सख्ती न करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं.