जिले में 13,244 किसानों को खरीफ फसल बीमा का लाभ – किसानों के खाते में 90.40 लाख रुपये जमा

Loading

वाशिम. जिले में इस वर्ष खरीफ मौसम में फसल बीमा निकालनेवाले और विविध प्राकृतिक आपदा से नुकसान हुए 13,244 किसानों को फसल बीमा मंजूर हुआ है़  फसल बीमा के लिए इन किसानों को 685 करोड़ 33 लाख रुपयों की भरपाई मिलनेवाली है. जिसमें से 2,291 किसानों के खाते में 90.40 लाख रुपये जमा हुए है़  जिले में इस वर्ष खरीफ मौसम में 2 लाख 71 हजार किसानों ने 1 लाख 92 हजार 82 हेक्टेयर क्षेत्र में विविध फसलों के लिए बीमा निकाला था़.

 इसके लिए किसानों ने 809 करोड़ रुपये बीमा कंपनी की ओर भर दी थी़  इस बार के मौसम में विविध स्थानीय प्राकृतिक आपदा सहित वापसी की बारिश ने खरीफ फसलों का भारी नुकसान हुआ था़  इस में सोयाबीन फसल का नुकसान अधिक था़  इस नुकसान को लेकर किसानों ने फसल बीमा प्राप्ति के लिए कृषि विभाग और फसल बीमा कंपनी की ओर आनलाइन और आफलाइन पध्दति से आवेदन किए थे़.

 इन आवेदन के अनुसार फसल बीमा कंपनी ने सर्वेक्षण करने पर प्रत्यक्ष स्थानीय आपदा से 5,661 किसानों का नुकसान होने का निर्दशन में आया़  जिससे नुकसान भरपाई के लिए किसानों को 93.44 लाख रुपये भरपाई मंजूर की गई है़  कटाई के पश्चात वापसी की बारिश के कारण 7,583 किसानों का नुकसान होने का सर्वेक्षण में स्पष्ट हुआ है़.

इन किसानों को 5 करोड़ 91 लाख 89 हजार रुपयों का फसल बीमा मंजूर हुआ है़  दोनों प्रकारों में नुकसान के लिए किसानों को 685.33 करोड़ रुपयों का फसल बीमा मंजूर हुआ है़  2,291 किसानों के खाते में 90.49 लाख रुपयों की राशि जमा की गई है़

फसल बीमा का लाभ मिलनेवाले किसान

स्थानीय आपदा से 5,661 किसानों के लिए 93.44 लाख रुपये, कटाई के पश्चात 7,583 किसानों के लिए 581.89 लाख रुपये इस तरह से 685 करोड़ 33 लाख रुपये का लाभ मिला है़ 

5,000 किसान लाभ से वंचित

जिले में स्थानीय आपदा और वापसी की बारिश के कारण हुए नुकसान में 18,000 से अधिक किसानों ने कृषि विभाग व फसल बीमा कंपनी की ओर आनलाइन और आफलाइन पध्दति से शिकायतें की थी़  इस में निकषों को पूरा नही करनेवाले व शिकायत में विलंब करनेवाले 5,000 से अधिक किसानों को फसल बीमा का लाभ नही मिल सका़